Police confused in case of death of clinic operator discussion of illegal relationship with woman

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे सोमवार सुबह युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। कुछ समय बाद ही उसकी पहचान हो गई। परिजन क्लीनिक संचालक को बुलाकर ले जाने के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

गांव असरौली निवासी विजय बाबू (22) की हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया गया। मृतक के भाई शिव कुमार ने बताया कि गांव कसैटी मोड़ पर विजय क्लीनिक चलाता था। यहां से वीरेश निवासी कसैटी रविवार रात करीब 8 बजे बाइक से बुलाकर ले गया। इसके बाद घर नहीं लौटने पर रात में ही तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार सुबह करीब सात बजे छोटेलाल प्रधान निवासी असरौली के सबमर्सिबल पंप के पास खेतों में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने सूचना दी तो मामा मुकेश, बंटू और मनोज पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और विजय के रूप में पहचान की। आरोप है कि बाइक से शाम को ले जाने वाले वीरेश ने ही हत्या कर शव फेंका है।

ये भी पढ़ें – देवर बना हैवान: भाभी को बीच सड़क पर पीटा, फिर चाकू से काट लिया हाथ का अंगूठा; वजह हैरान कर देने वाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *