Rats gnawed dead body of newly married woman in modern post mortem house of Lalitpur

चूहों ने शव को कुतरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सरकार ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए ललितपुर में आधुनिक पोस्टमार्टम गृह बनवाया है, लेकिन यहां भी शवों की बेकदरी हो रही है। रविवार रात को चूहों ने पोस्टमार्टम गृह में रखे एक नवविवाहिता के शव का चेहरा कुतर डाला। 

सोमवार सुबह जब परिजनों ने पोस्टमार्टम से पहले शव के ऊपर से चादर हटाई, तो चेहरे पर घाव देख लोगों के होश उड़ गए। घाव से खून रिस रहा था। शव की बेकदरी को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। मामले में सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खैलार निवासी अनुभा 22 ने शनिवार रात को फांसी लगाकर जान दे दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नेहरू नगर स्थित आधुनिक पोस्टमार्टम गृह ले आई। यहां कर्मचारी ने शव को डीप फ्रीजर में न रखकर जमीन पर रख दिया था। 

रविवार को विवाहिता के परिजनों के न आने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका। रविवार रात को चूहों ने विवाहिता के शव के चेहरे को कुतर डाला। शव के चेहरे पर बड़ा घाव हो गया सोमवार सुबह जब शव को पोस्टमार्टम से पहले परिजनों ने देखा तो घाव देख उनके होश उड़ गए। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *