groom ran before Jaymala Baraat returned without bride due to debate broke out over breakfast

शादी में बवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में आई बरात के दौरान बरातियों एवं घरातियों में नाश्ते को लेकर विवाद और मारपीट हो गई। मामला बढ़ा तो दूल्हा मौके से फरार हो गया। मामला थाने में पहुंच गया। फिर दोनों पक्षों की ओर से शादी न करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद बरात बिना दुल्हन के लौट गई।

यहां का है मामला 

थाना जसराना के एक गांव निवासी युवती की शादी परिजन ने थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एक गांव में तय कर दी। बरातियों के स्वागत एवं शादी के कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए युवती पक्ष ने जसराना के एक मैरिज होम को बुक कर लिया। तय समय पर रविवार को बरात मैरिज होम पहुंची। बरातियों का स्वागत-सत्कार करने के साथ के साथ नाश्ता कराया जा रहा था। इसी दौरान एक नाश्ते को लेकर बरातियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। 

ये भी पढ़ें –  इंसानियत शर्मसार: वृद्ध महिला पर बिगड़ी आधी से भी कम उम्र के युवक की नियत, हैवानियत की हदें कीं पार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *