मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा में देर रात शादी समारोह में विदाई के दौरान दूल्हा सनी आलम ने राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान भाइयों व अन्य रिश्तेदारों ने भी करीब दो सौ राउंड फायरिंग कर इलाके में अराजकता फैला दी। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया। आईजी नचिकेता झा ने मामले संज्ञान में लेने के बाद कोतवाली पुलिस को फटाकर लगाई।