
शादी से इन्कार करने पर युवक ने घर में घुसकर किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीख-पुकार के बाद परिजनों ने युवक को पीट दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। परिजन गंभीर हालत में घायल किशोरी को जिला अस्पताल ले गए।
इकदिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे जनप्रतिनिधि के घर में युवक घुस गया। घर में मौजूद किशोरी पर उसने चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार मचने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक ने अपनी गर्दन पर चाकू लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा, इसी बीच उसे परिजनों ने घेरकर पीट दिया।