
शादी से पहले मामा का हंगामा: शर्त सुनकर उड़े लोगों के होश, जयमाल भूल दूल्हा-दुल्हन पहुंचे सीधे थाने
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार को दूल्हा बरात लेकर निकलने ही वाला था कि मामा ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। मामा की शर्त सुनकर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने मामा को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर दूल्हे ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
मामा कर दिया हंगामा
मामला बिछवां थाना क्षेत्र के नगला जीसुख गांव का है। गांव निवासी शाहरुख खान का निकाह कुरावली थाना क्षेत्र के रीछपुरा गांव निवासी टीना के साथ तय हुआ। बरात की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मंगलवार की सुबह दूल्हा बरात लेकर निकलने ही वाला था, तभी वनखड़िया निवासी दूल्हे के मामा अतरू बंजारा ने आकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
यह पढ़ेःं- सुबह उठकर सीधे थाने पहुंची सास: बोली-साहब! मेरे पैर नहीं छूती बीटेक पास बहू, बात सुनकर पुलिस