
राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर सेक्टर-12 के रहने वाले अनुराग तिवारी की शारजाह में मौत हो गई। शनिवार को उनका शव पैतृक आवास पहुंचा। बेटे की लाश देख घरवाले चीख उठे। रिश्तेदार और पड़ोसी परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
बताया गया कि अनुराग तिवारी (33) मर्चेंट नेवी में थर्ड इंजीनियर थे। सिनर्जी एरेबिसा सी-शिपिंग कंपनी की ओर से नई शिप को शुरू करने के लिए 19 जून को दुबई गए थे। 28 जून तक वह होटल में रुके थे। वहां से शारजाह पोर्ट पहुंचे थे। वहां पर उनकी मौत हो गई।
अनुराग के पिता अनिल तिवारी लेसा के चीफ इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हैं। छोटा भाई मयंक तिवारी एडवोकेट है। मां दीपा तिवारी गृहिणी हैं। बेटे की मौत की खबर ने परिवार को तोड़ कर रख दिया। भैंसा कुंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया।