यूपी में नेपाल बॉर्डर से सटे बहराइच में आदमखोर भेड़िये बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि भेड़ियों को जिंदा पकड़ना चुनौतीपूर्ण तो है, पर असंभव नहीं। बहराइच में पिछले साल वनकर्मियों ने तीन आदमखोर भेड़ियों को जिंदा पकड़कर यह साबित भी कर दिया है। हालांकि, इन दो वर्षों में छह भेड़ियों को मारना भी पड़ा है।
भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) देहरादून से जुड़े विशेषज्ञ मानते हैं कि पूरे देश में 2800 भेड़िये (वुल्फ) ही हैं। यूपी में 100-200 ही होंगे। हालांकि, भेड़ियों की आधिकारिक गणना कभी नहीं हुई है, इसलिए सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती। उत्तर प्रदेश वन एवं वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि डब्ल्यूआईआई के विशेषज्ञ जितने भेड़िये बता रहे हैं, यूपी में उससे कहीं ज्यादा हैं। यूपी में इनकी संख्या दो हजार तक हो सकती है।
