now summer vacation in primary schools till June 26, secretary issued order

ग्रीष्मकालीन अवकाश।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बेसिक शिक्षा परिषद ने इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को भारी राहत देने वाला निर्णय लिया है। 15 जून से खुलने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अब 26 जून को खुलेंगे। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने ग्रीष्मकालीन बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह आदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही परिषद के नियंत्रण में संचालिक विद्यालयों पर भी लागू होगा। 

सचिव ने जारी किए गए अवने आदेश में कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश अनुमन्य किया गया था। शिक्षा निदेशक बेसिक से प्राप्त अनुमोदन पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को दिनांक 26 जून (42) दिनों तक बढ़ाया जाता है। नए आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई से 26 मई तक हो गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *