
थाना सिकंदरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के गांव लखनपुर के पास शनिवार की सुबह नाले में एक युवक का शव मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सादाबाद के बबलू (30) के रूप में हुई। वह चांदी कारीगर था। परिजन ने बताया कि वह 31 अगस्त को अपने दो दोस्तों के साथ मेला देखने आगरा आया था। परिजन ने हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस का कहना है कि उसका एक दोस्त लूट करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था।
नाले में मिली थी लाश
लखनपुर नाले में लाश उतराई देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। आधार कार्ड से शव की पहचान के बाद पुलिस ने परिजन को सूचना दी। परिजन आगरा आए। घरवालों ने पुलिस को बताया कि बबलू गांव के दो युवकों के साथ 31 अगस्त की शाम आगरा मेला देखने जाने की कहकर घर से निकला था। शुक्रवार को उसका फोन मिलाया। फोन बंद आ रहा था। आगरा में बबलू के रिश्तेदार भी रहते हैं। दोनों दोस्त ही बता सकते हैं कि बबलू के साथ क्या हुआ था। परिजन दोनों दोस्तों पर ही हत्या का शक जता रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम में साफ होगा। बृहस्पतिवार की रात शास्त्रीपुरम में मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने लखनपुर निवासी विष्णु कुमार से मोबाइल लूटा था। एक आरोपी को भीड़ ने मौके पर ही दबोच लिया था। उसकी पहचान चौहान निवासी सादाबाद के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। मौके से भीड़ ने जिस आरोपी को पकड़ा था वह बबलू का दोस्त है। इसलिए यह मामला उलझ गया है।