रायनगर में मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव यादव की बुधवार को जुबान फिसल गई। उन्होंने समाजवादी पार्टी की जगह भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील कर दी। इसे सुनकर लोग वहां भौचक्क रह गए। हालांकि अगले ही वाक्य में उन्होंने फिर समाजवादी पार्टी का ही जिक्र किया। उधर, शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसलने पर मैनपुरी में भाजपा के प्रत्याशी जयवीर सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शिवपाल उनके ही आदमी हैं और रहेंगे। दिल की बात जुबान पर आ ही जाती है।
