उत्तर प्रदेश के आगरा में सावन माह के दूसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ की परिक्रमा और जलाभिषेक करने को आधी रात से ही निकल पड़े।। इस दौरान सड़कें बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहीं। चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। बल्केश्वर मंदिर मेले के आयोजन में परिक्रमा लगाते शिवभक्त और मंदिर परिसर में मनमोहक सजावट की गई।
