Illegal constructions built near Shri Krishna Janmasthan in Mathura were demolished by bulldozers

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार की सुबह श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। लोगों ने देखा तो कौतूहलवश भीड़ लग गई। सच का पता चला उनके होश उड़ गए। देखते देखते ही बुलडोजर अपना काम करने लगे और वहीं बने घर ढहने लगे। 

मामला श्रीकृष्ण जन्मस्थान पास स्थित नई बस्ती का है। यहां मंगलवार को सुबह ही पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ के जवान पहुंच गए। उनके साथ कई बुलडोजर भी थे। लोगों ने देखा तो घरों से बाहर आ गए। इसी बीच एक आवाज सुनाई दी कि यहां से दूर हट जाएं। पहले से दिए गए निर्दशों के आधार पर आज यहां बने घर गिराए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’

यह सुनकर लोगों के होश उड़ गए। दरअसल यहां जो घर बनाए गए थे, वह रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए थे। इसके लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से बीती सात जून को अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दी गई थी। एक महीने में जगह खाली करने के निर्देश दिए गए थे। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: न्यूवो लियोन मेक्सिको के गवर्नर ने हवा में उछलकर कराई फोटोशूट, गाइड पर गिरी गाज; एएसआई ने किया बैन

एक महीने से अधिक होने पर भी जब कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने उसे बुलडोजर से धराशाई करा दिया। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ सहित भारी संख्या में सिविल पुलिस मौजूद रही। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *