Devotees should not bring elderly children with them to Banke Bihari temple on Shri Krishna Janmashtami

स्वर्ण हिंडोले में विराजे ठाकुर बांकेबिहारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने एक बार फिर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसमें भीड़ के दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं को हिदायत दी है वह मंदिर में अपने साथ बुजुर्ग, बच्चों और दिव्यांग को न लाएं। 

ठा. बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठा. बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सचेत किया है कि श्रद्धालु भीड़ के दौरान मंदिर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग एवं बीमार व्यक्ति को अपने साथ लेकर मंदिर न आएं। 

यह भी पढ़ेंः- कोबरा का कहर: एक दर्जन गावों की बत्ती कर दी गुल, सांप की हरकत ने बिजली अधिकारियों के उड़ाए होश

गर्मी के दौरान व्रत करने एवं डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाई न लेने से दर्शनार्थियों को खासतौर पर महिलाओं को स्वास्थ्य खराब हो जाता है। ऐसे में चिकित्सक से परामर्श और चिकित्सा लाभ लेने के बाद ही मंदिर आएं। मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों को वह मंदिर में किसी भी प्रकार का बैग एवं कीमती सामान न लाने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ेंः- UP: दिव्यांशु बन साहिल खान ने Instagram पर फंसाया…फिर होटल में लूटी आबरू; बेटी की हालत देख टूट गया परिवार

साथ ही चेताया कि श्रद्धालु लपकों और आसामाजिक तत्वों से सावधान रहें। मंदिर के अंदर जेब कतरों और, मोबाइल चोरों से सावधान रहें। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को निर्धारित प्रवेश द्वार से ही मंदिर में प्रवेश और निकास द्वार से ही दर्शन करने के उपरांत जाने को कहा है। प्रबंधक मुनीश शर्मा ने श्रद्धालुओं को मंदिर के सभी प्रवेश मागों पर बने जूता घरों में जूुता चप्पल उतार कर ही मंदिर की ओर आने का सुझाव दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *