Baldau ji birth anniversary is being celebrated in Mathura

बलदेव के क्षीरसागर स्थित दाऊदादा मंदिर में दाऊजी और रेवती मैया मंदिर का अभिषेक करते सेवायत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा ही नहीं पूरे ब्रज क्षेत्र में गुरुवार को श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। चारों ओर उत्सवों की धूम है। खुशियों का दौर जारी है। बधाई गायन हो रहे हैं। देशभर से भक्त यहां विशेष उत्साह के साथ उत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं।

बलदेव के श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर मुख्य आयोजन हो रहा है। सुबह से ही बलदाऊ जी महाराज के दर्शन को भीड़  उमड़ रही है। क्षीर सागर स्थित दाऊ दादा व देवकी मैया मंदिर में बलदाऊ का आभिषेक हुआ। इसके बाद दाऊजी महाराज हीरा जवाहरात से शृंगार हुआ और उसके बाद आरती उतारी गई। दोपहर को नंदोत्सव के रूप में दधिकाधौं उत्सव मनाया जाएगा। इसमें प्रसाद स्वरूप नारियल, फल, मेवा के साथ हल्दी, माखन, मिश्री, दही के रूप लाला की छीछी लुटाई जाएगी। इसे लूटने के लिए मल्ल विद्या का प्रदर्शन होगा।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *