मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नवीनतम छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस फ्रेशर पार्टी का शीर्षक ज्ज्एस्प्रन्जाज्ज् रहा। जिसका शाब्दिक अर्थ जीवन में आशा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेको प्रतियोगिताओं का अनावरण किया गया-जैसे डांस, संगीत, फन गेम्स इत्यादि। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र- छात्राओं ने अपने हुनर का परिचय दिया।

इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां इस प्रकार के कार्यक्रम हमें अपनी कलाओ एवं संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ नई ऊर्जा भरते हैं।

इस कार्यक्रम में बी० फार्म प्रथम वर्ष से तुषार पाल मिस्टर फ्रेशर एवं श्रुतिका कुलश्रेष्ठ को मिस फ्रेशर चुना गया तथा बी० फार्म प्रथम वर्ष की छात्र सायमा राना ने म्यूजिकल चेयर फन गेम में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही बी० फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा खघ्ुशी एवं आर्यन शर्मा ने अपनी संगीत एवं कविताओ से सबका मन अपनी और आकर्षित कर लिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी० फार्म द्वितीय वर्ष से मोहम्मद सुहेल एवं समायरा एवं नेहा कश्यप इत्यादि छात्रों का महतवपूर्ण योगदान रहा ।इस अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने वार्तालाप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी का भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभा के द्वारा छात्र-छात्राए अपनी हुनर का परिचय देते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे फॉर्मेसी विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओ का मुख्य योगदान रहा जिसमे एच०ओडी० सोनू, टिंकू कुमार, लोकेश कुमार, तरन्नुम, फातिमा, शालू चौहान, आरती गर्ग, उज्जवल, सबिया प्रवीण, छवि गुप्ता, आर्यन शर्मा, विकास कुमार, सुशील कुमार, अरशद, प्रियंका शर्मा आदि शिक्षकगण का महतवपूर्ण योगदान मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *