RSS meeting in Pune from 14 to 16 September.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 14-16 सितंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में होने जा रही है। इसमें आनुषांगिक संगठनों के कामकाज के विस्तार के साथ ही लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका पर भी मंथन की संभावना है। यूपी से संघ और वैचारिक संगठनों के अखिल भारतीय और क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।

यूं तो आरएसएस की समन्वय बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। बीते वर्ष यह बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई थी। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में संघ के सर संघचालक मोहनराव भागवत, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल, अरुण कुमार, डॉ. मनमोहन वैद्य, डॉ. कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, रामदत्त शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: बीजेपी ने ऐनवक्त पर बदली रणनीति, दारा सिंह की जगह पार्टी की इमेज को भुनाने की कोशिश

ये भी पढ़ें – भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड: कैमरा बोला- पुलिस झूठी, सुबह चार बजे तक जीवित था विनय, शराब-जुआ के सुबूत नहीं

बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी शामिल होंगे। राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, संस्कार भारती, संस्कृति भारती, सेवा भारती सहित विभिन्न क्षेत्र के 35 संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुषांगिक संगठनों संग होगी चर्चा

जानकार बताते हैं कि बैठक में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देशभर में राममय माहौल बनाने के लिए होने वाले कार्यक्रमों पर भी मंथन होगा। बैठक में विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में विभिन्न संगठनों की भूमिका पर भी मंथन की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *