अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। चार दिन पहले रेलवे पटरी के किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई। युवक मुंबई से ट्रेन में सवार होकर संभल जा रहा था। झांसी में वह ट्रेन से गिर गया था। युवक के घर न पहुंचने पर परिजन तलाश में जुट गए। परिजन रविवार को झांसी पहुंचे। यहां लावरिस लाश की शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। चंदौसी निवासी फिरोज आलम (36) पुत्र जाकिर हुसैन मुंबई में रहकर प्राइवेट काम करता था। छोटे भाई सलमान के मुताबिक तबीयत खराब होने से फिरोज सात अगस्त को भतीजे शोएब के साथ ट्रेन से घर लौट रहा था। गाड़ी के भोपाल से आगे निकलने पर फिरोज गेट के पास चला गया। उसके बाद उसका पता नहीं चला। शोएब ने यह बात परिजनों को बताई। इसके बाद से परिजन उसे तलाशते-तलाशते रविवार को झांसी पहुंचे। जीआरपी के पास जाने पर एक अज्ञात शव के आठ अगस्त को मिलने की बात बताई गई। पोस्टमार्टम गृह जाकर देखने पर यह शव फिरोज का निकला। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने फिरोज के शव का पोस्टमार्टम कराया।