संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:11 AM IST
उरई। जिला परिषद से जालौन बाईपास तक हो रहे सुंदरीकरण का काम समय पर पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता भी परखी।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जिला परिषद से लेकर जालौन बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण व लाइटिंग के कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए मंगलवार को निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए नापजोख कराई। जिलाधिकारी ने जल्द ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उरई शहर के चौमुखी विकास, जिला परिषद से चुर्खी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण, जालौन बाईपास से इकलासपुर तक स्ट्रीट लाइट के प्रकाश से जगमग हुआ। रेलवे स्टेशन के पास सुंदर पार्क, समस्त चौराहों का सुंदरीकरण व प्रकाश की व्यवस्था आदि कार्यों से उत्तम शहर स्थापित हो रहा है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद का सुंदरीकरण कर एक अलग पहचान बनाई जाएगी। सड़कों का चौड़ीकरण स्ट्रीट लाइट लगने से यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, पीडब्ल्यूडी, उरई विकास प्राधिकरण के अधिकारी सहित आदि मौजूद रहे।