आगरा में थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर रामाडा होटल के पास दौड़ते ट्रक के ऊपर आग की लपटें उठ रहीं थीं। राहगीरों ने जब ये दृश्य देखा तो अफरा तफरी मच गई। हैरानी की बात तो ये है कि चालक को पता ही नहीं था कि ट्रक के ऊपर आग लगी है। कुछ कार सवारों ने चालक को बताया तब उसने ट्रक रोका। एडीए के पार्क में लगी समरसेबिल पंप से आग को बुझाया गया।