Police action mode with bulldozers PAC deployed during action aginst Radha Soami Satsang Sabha

आगरा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सत्संगियों का अवैध साम्राज्य ध्वस्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के दयालबाग क्षेत्र में सत्संगियों की ‘किलेबंदी’ है। खेतों से लेकर यमुना के डूब क्षेत्र तक कंटीले तार लगा रखे हैं। ग्रामीणों की शिकायत, प्रदर्शन के बाद भी कोई कवायद नहीं हो पा रही थी। ऐसे में पुलिस एक्शन मोड में आई। अवैध कब्जों को हटाने के लिए 11 घंटे पहले फुलप्रूफ प्लान बनाया गया। 500 पुलिस-पीएसी कर्मियों के अलावा वाटर कैनन (दमकल), टीयर गैस टीम, शहरभर के थानों की पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया। जरा से बवाल पर सख्त कार्रवाई के निर्देश थे।

दयालबाग में अवैध कब्जे के लिए लगे 6 गेट को प्रशासन ने उखाड़ा। शुक्रवार रात 9 बजे ही पुलिस को जानकारी दे दी गई थी। तय किया गया कि किसी तरह का बवाल हुआ तो क्या करना है? कहां से फोर्स तत्काल पहुंचेगा। किस तरह की कार्रवाई मौके पर होगी। सुबह 8 बजे पुलिस फोर्स का पहुंचना शुरू हुआ। सत्संगी भी इकट्ठा हुए। मगर, पुलिस प्रशासन की रणनीति काम आई। वह विरोध दर्ज कराने के सिवाय उग्रता की ओर नहीं बढ़ सके।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *