Young man shot in Agra early in morning admitted to hospital

घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रास्ते से निकलने को लेकर टेंट व्यवसायी चाचा-भतीजे का कुछ लोगों से विवाद हो गया। ये विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई होने लगी। इस दौरान आरोपियों ने चाचा को गोली मार दी। वहीं मारपीट में भतीजा भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। 

सदर में राजेश्वर मंदिर इलाके में मंगलवार सुबह घर के सामने से निकलने के विवाद में टेंट व्यवसायी विशाल उपाध्याय और उनके चाचा श्रीनिवास पर हमला बोला गया। आरोप है कि दिनेश पाठक और उसके पक्ष के लोगों ने श्रीनिवास को गोली मार दी। वहीं विशाल उपाध्याय का लाठी-डंडों से सिर फाड़ दिया। श्रीनिवास के पेट में गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। बता दें  पूर्व में भी जमीनों के विवाद में राजपुर चुंगी में गोली कांड हो चुका है। दिनदहाड़े दस्तावेज लेखक की गोली मारकर हत्या की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *