
अयोध्या के संत परमहंस।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सनातन धर्म को खत्म हो जाने संबंधी टिप्पणी करने पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा करने वाले अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने कहा है कि अगर 10 करोड़ रुपये कम हैं तो मैं ईनाम बढ़ा दूंगा पर सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश में जो भी विकास हुआ है वो सनातन धर्म के कारण ही हुआ है। उदयनिधि को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने देश के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान किया है।
इस घोषणा पर उदयनिधि स्टालिन ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 रुपये का कंघा ही काफी है। इसके पहले परमहंस आचार्य ने उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराज होकर कहा कि ‘जो कोई भी स्टालिन का सिर कलम करके, मुझे लाकर देगा, मैं उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा। अगर किसी में स्टालिन को मारने की हिम्मत नहीं है तो मैं खुद उसे ढूंढकर उसे मार डालूंगा।’
ये भी पढ़ें – हापुड़ कांड: जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति में पूर्व जज को भी जोड़ा गया, सभी पहलुओं पर होगी जांच
ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: बीजेपी ने ऐनवक्त पर बदली रणनीति, दारा सिंह की जगह पार्टी की इमेज को भुनाने की कोशिश
जब चेन्नई के एक कार्यक्रम में उदयनिधि स्टालिन से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वह मुझे सनातन धर्म पर बात करने के लिए सिर के बाल संवारने को 10 करोड़ रुपये देंगे, इसके लिए 10 रुपये का कंघा ही काफी है।’ बता दें कि तमिल भाषा में सिर शेव करने का मतलब बाल संवारना भी होता है। यही वजह है कि उदयनिधि ने कहा कि इसके लिए 10 रुपये ही काफी हैं।
उदयनिधि ने कहा कि ‘यह हमारे लिए नई बात नहीं है। हम उन लोगों में से नहीं हैं जो ऐसी धमकियों से डर जाएं। मैं उस कलाकार का पोता हूं, जिसने तमिल के लिए अपना सिर रेलवे ट्रैक पर रख दिया था।’ बता दें कि उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और द्रविड़ राजनीति के दिग्गज एम करुणानिधि के पोते हैं। तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि ने ही पेरियार के बाद राज्य में ब्राह्मण विरोधी द्रविड़ विचारधारा का झंडा बुलंद किया था।