लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शनिवार को कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। GDP ग्रोथ रेट दिखाता है कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। भारत हर सेक्टर में लगातार आगे बढ़ रहा है।
अखिलेश यादव की पार्टी और अलायंस का वही नतीजा होने वाला है, जो उन्हें बिहार चुनाव में झेलना पड़ा था। वे फिर से खत्म हो जाएंगे। समाजवादी पार्टी डूबते सूरज और डूबती नाव की तरह हैं। उनका कोई पॉलिटिकल फ्यूचर नहीं है।
#WATCH Lucknow: On 8.2% GDP growth in Q2 of 2025-26, Uttar Pradesh Deputy Chief Minister KP Maurya says, “India is fast progressing under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. The GDP growth rate indicates that no power in the World can stop India from moving forward.… pic.twitter.com/wrOzKufeS4
— ANI (@ANI) November 29, 2025
वे बस समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। BJP वर्कर लोगों को SIR फॉर्म भरने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी पूरे प्रोसेस को नेगेटिव दिखा रही है। वह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तरह ही चल रहे हैं।
