
{“_id”:”691aff245d76b74c2d0d5c45″,”slug”:”video-deputy-cm-keshav-said-on-the-punishment-of-sp-leader-azam-khan-and-son-abdullah-as-you-sow-so-shall-you-reap-2025-11-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सपा नेता आजम खां और बेटे अब्दुल्ला की सजा पर बोले डिप्टी सीएम केशव- जो जस करहि, सो तस फल चाखा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। बोले कि जो जस करहि, सो तस फल चाखा। उन्होंने कहा कि दो पैन कार्ड रखेगो तो उसकी सजा न्याय व्यवस्था के तहत मिलेगी।
बोले कि राहुल, अखिलेश, तेजस्वी, आजम कोई भी हो, कानून सबके लिए बराबर है। कानून अपना काम कर रहा, उससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है। वो पुलिस लाइन में मीडिया से बात कर रहे थे।