
सपा से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के 1090 चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां से महासंग्राम यात्रा के लिए आगे बढ़े। लेकिन पुलिस बल ने उन्हें वहीं रोक दिया।