संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। प्रदेश के 1108 परीक्षा केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज होगी। इसमें प्रदेशभर के 4.72 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। बुधवार को बुंदेलखंड विवि के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेशभर में बनाए गए नोडल विवि के अधिकारियों को पूरी निगहबानी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के निर्देश दिए। वहीं झांसी में 13 परीक्षा केंद्रों पर 5810 और ललितपुर में चार केंद्रों पर 1532 परीक्षार्थी परीक्षा भाग लेंगे। बुधवार को केंद्रों पर तैयारियां चलती रहीं।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 करा रहा है। हर परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेगा। जिला प्रशासन के सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।

बुधवार सुबह बुंदेलखंड विवि में बने कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ लिया गया। दोपहर बाद हुई केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों की बैठक में परीक्षा संबंधी जानकारी दी गई। देर शाम तक परीक्षा की सामग्री, प्रश्नपत्र सभी जिलों के कोषागार में पहुंचाए गए। जोकि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की सुरक्षा के साथ पहुंचाए जाएंगे। कुलपति प्रो. मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी।

उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आएंगे पर्यवेक्षकपरीक्षा के बाद जिलों में भेजे गए बीयू के पर्यवेक्षक उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आएंगे। ओएमआर शीट की दूसरी कॉपी जिले के कोषागार में जमा कराई जाएगी। जबकि पहली कॉपी बीयू आएगी। हर पर्यवेक्षक की लाइव लोकेशन कंट्रोल रूम से ट्रैक की जाएगी।

परीक्षा का समय

परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसमें सामान्य ज्ञान और भाषा की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें अभिरूचि परीक्षण और विषय योग्यता की परीक्षा होगी।

पहली पाली छूटी परीक्षा तो दूसरी पाली में देने का मौका

यदि कोई परीक्षार्थी किसी कारणवश पहली पाली में परीक्षा नहीं दे पाता है। तो उसे दूसरी पाली में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। प्रवेश पत्र और अन्य औपचारिकताओं के बाद परीक्षार्थी दूसरी पाली में सम्मिलित हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

– परीक्षार्थी समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।

– अपने साथ प्रवेश पत्र की दो फोटोकॉपी, दो फोटो और पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं।

– अपने साथ किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर आदि लेकर न जाएं।

– परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर किसी प्रकार का कोई चिह्न न लगाएं।

– अपनी ओएमआर शीट भरते समय बहुत सावधानी बरतें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *