फोटो नम्बर एक व दो

भाकियू तोमर ने की कलेक्टŞेट में महापंचायत

कई जगह बनी जाम की स्थिति

मुजफ्फरनगर। टैŞक्टरों के काफिले के साथ कचहरी पहुंचे भाकियू तोमर के कार्यकर्ता महापंचायत मे शामिल हुए। भाकियू तोमर के प्रदर्शन से शहर मे जाम की स्थिती बन गई। इस दौरान भारी संख्या मे कार्यकर्ता कचहरी पहुंचे। 

  भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने जेल भेजे गए 2 कार्यकर्ताओं को छुडाने की मांग व कुछ अन्य मुददो को लेकर कचहरी मे महापंचायत की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीते दिनो वे किसी मामले को लेकर नई मन्डी थाने पर प्रदर्शन कर रहे थे कि इस बीच कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी झडप हुई। आरोप है कि उक्त मामले मे थाना नई मन्डी पुलिस ने मुकदमा कायम कर 2 कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया था। करीब 10 दिन पूर्व हुए इस मामले से भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं मे नाराजगी बन गई। जिसके चलते भाकियू तोमर द्वारा अपनी मांगो एवं पकडे गए दोनो कार्यकर्ताओ को छुडवाने की मांग को लेकर कचहरी में महापंचायत का ऐलान किया। अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही एवं पकडे गए दोनो आरोपियो को खुलवाने की मांग को लेकर  कलेक्टैŞट परिसर मे आयोजित भाकियू तोमर की महापंचायत सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड जुटनी शुरू हो गई। महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। नगर के विभिन्न मार्गो एवं चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर तक सैकडो कार्यकर्ता टैŞक्टरों के साथ महापंचायत मे पहुंचे। टैŞक्टरों की कतार के कारण कोर्ट रोड, रेलवे रोड, झांसी की रानी, प्रकाश चौक, महावीर चौक आदि विभिन्न मार्ग पर जाम की स्थिती बन गई। पुलिस द्वारा काफी मशक्कत कर जाम खुलवाया गया। महापंचायत के दौरान कचहरी परिसर एवं उसके आसपास भारी पुलिसबल मौजूद रहा। 

फोटो नम्बर तीन

फूलां का बुके देकर 5 डाक्टर्स एवं 6 सीए को सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर। लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने 5 डॉक्टर्स को शाल उढ़ा कर एवं फूलों के बुके एवं कली भेंट कर सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर अशोक पैथोलॉजिस्ट, एवं परिवार के अन्य डॉक्टरों को भी सम्मानित किया,डॉ. ईश्वर चंćा चाईल्ड स्पेशलिट, डॉ. अविनाश रमानी सर्जन, डॉ. हिमांशु गोयल, डॉक्टर सुनील जैन होम्योपैथी। इसी के साथ साथ चार्टर्ड दिवस के अवसर पर सीनियर सीए संजय अग्रवाल, सीए राčोश्याम गर्ग, उनके पुत्र सी ए अमन गर्ग, पुत्रवčा सी ए अदिति गर्ग आदि सभी को शाल उढ़ा कर एवं फूलों के बुके देकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इसके बाद क्लब के सीए अजय अग्रवाल, सीए मनीष बंसल  को भी सम्मानित किया गया ।लायन्स क्लब के इस कार्य के लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया और सराहा ये जानकारी क्लब के मीडिया चेयरमैन एवं डिप्टी डिस्टिŞक गवर्नर अनिल कंसल ने दी,इस अवसर पर मुख्य रूप से डिस्टिŞक ब्रांड अम्बेसडर सीए लायन अजय अग्रवाल, डिस्टिŞक पदाčाकारी लायन रीना अग्रवाल, जोन चेयरमेन सीए लायन मनीष बंसल,अčयक्ष लायन अमित मिŮाल, पूर्व अčयक्ष लायन अमित गर्ग,लायन प्रतिभा बंसल, लायन मुकुल गोयल,सचिव लायन नितिन गोयल, कोषाčयक्ष लायन दिनेश गर्ग , लायन अनुज मिŮाल सभी ने इस सुन्दर कार्य में अपना सहयोग दिया।

फोटो नम्बर चार

फरियादियों की एसडीएम निकिता शर्मा ने सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर निकिता शर्मा द्वारा  अपने कार्यालय में जनसुनवाई में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया । जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवŮापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया । एसडीएम सदर निकिता शर्मा द्वारा तहसील सदर के सभी  प्रशासनिक कर्मचारियों  को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई  में हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने संबंधित प्रशासनिक कर्मचारी  के कार्यालय से एसडीएम  कार्यालय तक आने की आवश्यकता न हो साथ ही सभी प्रशासनिक कर्मचारियों  को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान सम्बन्धित विभागीय कार्यालय स्तर से हो सकता है उनका समाधान कार्यालय स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवŮापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें । जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ भी मौजूद रहे 

फेटो नम्बर पांच

बैठक में दिये दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। पुलिस अčाक्षक ग्रामीण, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मीरापुर पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, विवेचकों को समयबद्ध,निष्पक्ष व गुणवŮा पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण करने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराčायों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  देर रात्रि पुलिस अčाक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा थाना मीरापुर पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्čा अपराčा, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अिčाकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैčा मादक पदार्थों, अवैčा शराब, जुआ व सęा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराčायोंčहिस्टŞीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्čा अपराčां की जाˇचकर प्राथमिकता के आčार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैटŞोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अिčानियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में čारा 14Ľ1˝ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराčायों की संपिŮा के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्टŞीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राčाकारी भोपा डॉ0 रविशंकर सहित अन्य पुलिस अिčाकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

फोटो नम्बर छह

आबकारी अिčाकारी ने ली बैठक

मुजफ्फरनगर। कावंड यात्रा के दृष्टिगत जिला आबकारी अिčाकारी द्वारा मय समस्त आबकारी निरीक्षक जनपद के समस्त थोक अनुज्ञापियों यथा सी0एल0-2, एफ0एल0-2 एवं एफ0एल0-2बी0 के साथ बैठक आहूत की गयी। प्रमुख सचिव एवं आबकारी आयुक्त, उŮार प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाčाकारी, मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अčाक्षक, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में कावंड यात्रा के दृष्टिगत  जिला आबकारी अिčाकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय समस्त आबकारी निरीक्षक जनपद के समस्त थोक अनुज्ञापियों यथा सी0एल0-2, एफ0एल0-2 एवं एफ0एल0-2बी0 के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में गोदामों पर कावंड यात्रा के दौरान रास्तों पर आवगमन बाčात होने के कारण पर्याप्त मात्रा में इण्डेन्ट लगाते हुए माह के सम्भांवित उपभोग के सापेक्ष दिनांक 15.07.2025 तक मदिरा की उपलब्čाता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

फो नम्बर सात

आम आदमी पार्टी ने किया विरोध

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करने के निर्णय को तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर कचहरी मे प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। 

   आप जिलाčयक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व मे कचहरी परिसर मे एकत्रित कार्यकर्ताआें ने कचहरी मे प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम सौपे गए ज्ञापन मे  अवगत कराया कि आप सांसद  व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार द्वारा प्रदेशभर में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने या विलय करने के आदेश को गरीब विरोčा और शिक्षा विरोčा बताते हुए भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आप कार्यकर्ता सडक पर उतरकर प्रदेश व्यापी विरोčा प्रदर्शन करने का दिशा निर्देश दिया। इसी परिपेक्ष मे आम आदमी पार्टी की मुजफ्फरनगर ईकाई ने भी जिला उपाčयक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व में बडी संख्या मे उपस्थित जिले के कार्यकर्ताओं और पदाčाकारियों के सहयोग और समर्थन से कलैक्टैŞट पर इकटठा होकर प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोčा व गरीब विरोčा आदेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

    ज्ञापन मे कहा गया कि बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए 16 जून 2025 को एक शासनादेश निर्गत किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जो कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय हैं, उनको पास के बडे विद्यालयों मे विलय कर स्कूलो को बंद कर दिया जायेगा। एक तरफ योगी सरकार विद्यालय खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। 2024 मे 27,308 विद्यालय खोले गये, वहीं दूसरी तरफ योगीराज मे अब तक 26000 से अिčाक विद्यालय बन्द हो चुके हैं। अब बच्चों की कम संख्या के बहाने 27000 और प्राथमिक विद्यालय बन्द करने जा रही है।  जिला महासचिव अजय चौčारी व चरथावल विčानसभा अčयक्ष अजय सिंह बरवाला ने कहा कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश मे कम से कम संख्या वाले परिषदिय विद्यालयों को बंद किये जाने सम्बन्čा 16 जून, 2025 के आदेश पर आम आदमी पार्टी की आपत्तियों को दूर करें जिनमे प्रदेश सरकार द्वारा 16 जून, 2025 को जारी मर्जर आदेश मे कहीं भी न्यूनतम अथवा अिčाकतम संख्या का निčार्रण नही किया गया। प्रदेश की शिक्षा विरोčा और योगी सरकार समाज मे उठ रहे विरोčा एवं प्रदर्शन को देखते हुए बडी चतुराई से कई चरणो मे कम से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर रही है। पहले चरण में 10 से 20 छात्र वाले स्कूल, दूसरे चरण मे 20 से 50 वाले स्कूल, कई जगह तो 50 से अिčाक छात्र जहां हैं। उन स्कूलों को भी बंद करने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। इस दौरान के.पी.सिह सोम, चेतन कुमार, राम गोपाल, आफताब,आलम, सचिन कुमार, रामबीर, नितिन कुमार, पंकज गोरियान, शुभम, कपिल, हर्षकांत आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

फोटो नम्बर आठ

व्यापार मंडल ने उठाई साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग

बुढ़ाना। कस्बा बुढ़ाना में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल Ľइकाई बुढ़ाना˝ के पदाधिकारियों ने एसडीएम मोनालिसा जौहरी से मुलाकात कर दोबारा चार्ज संभालने पर उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं। व्यापार मंडल ने उनके पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए हर समय सहयोग का भरोसा दिलाया, जिस पर एसडीएम ने व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान व्यापार मंडल ने कस्बे में साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू करने और बढ़ते अतिŘमण पर कार्यवाही की मांग उठाई। एसडीएम मोनालिशा जौहरी ने व्यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम से मिलने वालों में संरक्षक अरविंद गोयल, सुरेंć सिंघल, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार संगल, महामंत्री मौ. अरबाज कुरेशी, नसीम भटियारा, विभोर बंसल, जीशान कुरेशी और आसिफ सलमानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

फोटो नम्बर नौ

विभिन्न व्यवस्था के बीच अग्निवीर भती परीक्षा हुई 

मुजफ्फरनगर। जनपद मे विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई । परीक्षा के दौरान आला अधिकारियों ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। 

  पूर्व मे घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आज जिले मे अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित हुई। जिसके लिए शहर के कई विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। जिला पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं एवं सैन्य अधिकारियों के निर्देशन मे भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टूडीज के टीसीएस सेंटर मे बुधवार को सुबह की पाली में युवाओं की संख्या काफी रही। कडी निगरानी के बीच जांच के पश्चात अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश कराया गया। इस परीक्षा को चार पालियो मे आयोजित किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह परीक्षा आगामी 10 जुलाई तक चलेगी। 

फोटो नम्ब्र दस

प्रेस फोटोग्राफर नीरज त्यागी का निधन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर नीरज त्यागी का बुधवार सुबह गांव गादला में उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। वहीं उनका अंतिम संस्कार उनके बड़ै पुत्र आर्यन ने किया। उनके निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर है।  

फोओ नम्बर ग्यारह

समाजवादी महिला सभा ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी राष्टŞीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन को समाजवादी महिला सभा द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर मनाया गया।  समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव अनिता कश्यप ने प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के आşवान पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वृक्षारोपण करते हुए सपा राष्टŞीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उनकी हरियाली व पर्यावरण के प्रति विचारधारा को विस्तार दिया। समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव अनिता कश्यप ने कहा कि सपा राष्टŞीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा देश के पर्यावरण हरियाली पर ध्यान देते रहे है उनकी इसी विचारधारा पर समाजवादी महिला सभा ने वृक्षारोपण अभियान चलाकर उनका जन्मदिन मनाया है।

फोटो नम्बर बारह

डाक्टर्स डे केक काटकर मनाया 

मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब के सभी टेनिस खिलाड़ियों ने डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में वहां उपस्थित क्लब के सभी खिलाड़ी और डॉक्टर के साथ मिलकर केक काटकर सेलिब्रेशन किया। विजय वर्मा ने बताया की डॉक्टर नहीं तो हम नहीं मतलब आज के समय में हर व्यक्ति को डॉक्टर की इतनी आवश्यकता होती है कि उनके बिना रहना मुश्किल नहीं असंभव है क्योंकि हर व्यक्ति किसी न किसी दिन, किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होकर डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर उनको दवाई देकर जल्द ही ठीक कर देते हैं देखा जाए तो दूसरे भगवान के रूप में हम डॉक्टर को मानते हैं। आप कल्पना कीजिए जब किसी व्यक्ति को चोट लगती है तो वह पीड़ा से कराह रहा होता है डॉक्टर उसका इलाज कर उसको ठीक कर देता है तब वह व्यक्ति डॉक्टर का बहुत-बहुत धन्यवाद अदा करता है । भारत के डॉक्टर्स ने भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देशों में चिकित्सा के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है और ऐसी उम्मीद करते हैं कि भारत और अधिक चिकित्सा क्षेत्र में तरक्की कर विश्व में अपना नाम कमाए। इस कार्यŘम में डॉ देवेंć सिंह मलिक, डॉ सुनील चौधरी, डॉ पंकज सिंह, डॉ मनोज काबरा, डॉ विनीत मनोचा, डॉ सुरजीत, डॉ अनिल सिंह, डॉ हेमंत, डॉ यश, विजय वर्मा, डॉ जे एस तोमर, आशु अरोड़ा दिलीप कपूर आदि लोग उपस्थित थे।

फोटो नम्बर तेरह

लायन विनय सिसोदिया का जोरदार स्वागत

मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मंडलाध्यक्ष 321सी-1 के नवनियुक्त गवर्नर लायन विनय सिसोदिया का मुजफ्फरनगर आगमन पर लायन अशोक अग्रवाल जी के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। आज लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिŞक्ट 321ब्-1 के नवनियुक्त गवर्नर लायन विनय सिसोदिया का मुजफ्फरनगर आगमन पर लायन अशोक अग्रवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निवास स्थान पर चाय पर विशेष आतिथ्य सत्कार किया गया। इस अवसर पर क्लब की भावी गतिविधियों एवं समाज सेवा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस गरिमामयी बैठक में वाइस डिस्टिŞक्ट गवर्नर लायन आदित्य गुप्ता, पूर्व डिस्टिŞक्ट गवर्नर एवं नगर पालिका अध्यक्ष शामली लायन अरविंद सिंघल, लायन प्रदीप मिŮाल, लायन आर.एन. अग्रवाल एवं लायन डॉ. अनुराधा व अभिषेक अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। सभी गणमान्य सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष लायन विनय सिसोदिया जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदय से स्वागत किया और उन्हें भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

फोटो नम्बर चौदह

 बैठक सम्पन्न, कांवड़ मेले में लगेगा मेडिकल शिविर

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन वर्मा ने की, जबकि संचालन उज्जवल वर्मा द्वारा किया गया। बैठक में आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर विशेष चर्चा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कांवड़ मेले के दौरान बुढ़ाना मोड़ पर एक मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में कांवड़ियों को निःशुल्क दवाइयाˇ वितरित की जाएंगी। हिमांशु वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा, ष्हमारा संगठन पूर्व में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आया है और हम हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। यह सेवा भावना आगे भी जारी रहेगी। बैठक में यह भी देखा गया कि कई सदस्यों की अनुपस्थिति पर मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों ने असंतोष व्यक्त किया और आग्रह किया कि संगठनात्मक कार्यों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक के अंत में शिविर आयोजन की जिम्मेदारी संगठन के कई सदस्यों को सौंपी गई। इस अवसर पर संजय वर्मा,  पवन वर्मा,गोपाल वर्मा , हिमांशु वर्मा,विशु वर्मा, कविश वाधवा, पुनीत पाल, अमन वर्मा, राजीव,अजय वर्मा , अनुराग जैन, विनोद शर्मा,गगन बालियान, कार्तिक वर्मा, विशु नामदेव, सौरभ वर्मा, अमित वर्मा, मनोज वर्मा, राजीव गर्ग, दुर्गेश पाल, रवि कुमार, सजल वर्मा, पुनीत पाल, सौरभ पाल, शुभम वर्मा, यश वर्मा, अमन वर्मा इजहार अंसारी, संजीव कुमार,समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।

16 से होगा कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर। 16 जौलाई से 22 जौलाई 2025 तक कमला नेहरू वाटिकाĽकम्पनी बाग˝मुजफ्फरनगर में कांवड सेवा शिविर का शिव भक्त सेवा संघ मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजन होगा। गंग्रोत्री व हरिद्वार से गंगाजल लेकर देश के विभिन्न शिवालियो पर जलाभिषेक करने वाले कावडियां भाईयो की सेवार्थ गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी शिवभक्त सेवा संघ मुजफ्फरनगर द्वारा 41वाˇ विशाल कांवड सेवा शिविर कम्पनी बाग मुजफ्फरनगर का आयोजन निम्नानुसार किया जाऐगा। 16 जौलाई 2025 बुधवार कांवड सेवा शिविर शुभारम्भ होगा। 17 जौलाई 2025 बृहस्पतिवार हवन पूजन 10-00 प्रातः महाआरती प्रतिदिन रात्री 7-30 बजे, 22 जौलाई 2025 मंगलवार अन्नपूर्णा भोग व समापन होगा। कांवडियां भाईयो के लिऐ कांवड सेवा शिविर में निशुल्क 24 घण्टे अनुभवी चिकित्सको द्वारा मैडिकल सेवा के साथ चाय-नाशता,भोजन,नीबू पानी,सबरसेबिल फव्वारा से स्नानघर व सभी आवश्यकताओ की सेवा निशुल्क 24 घण्टे रहेगी। इस दौरान संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा,

मितिका गर्ग निदेशक केन्ćीय उपभोक्ता भण्डार शामिल रहे। 

News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *