केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने किया स्पोर्टस स्टेडियम का उद्घाटनMuzaffarnagar News
शाहपुर। गांव सावटू में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने अपनी सांसद निधि से तीन करोड़ से ज्यादा की लागत से प्रस्तावित स्टेडियम के तैयार हो चुके कार्यों का उद्घाटन किया और निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए एक नए मंच का अवसर प्रदान करेगा। जयंत चौधरी का यह प्रयास क्षेत्र के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह नई दिल्ली से कार द्वारा शाहपुर क्षेत्र के गांव सावटू में नवनिर्मित र्स्पोटस स्टेडियम का उदघाटन करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रालोद प्रमुख एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने गांव सावटू मे स्पोर्टस स्टेडियम के उदघाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल का भी अपना विशेष महत्व है। खेल से हमारा शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। खेल प्रतियोगिताओं मे प्रतिभागिता करने से एक और जहां खिलाडी का मनोबल बढता है। वहीं खेल के आधार पर आगे बढने का अवसर मिलता है। क्योंकि खेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को विशेष अवसर प्रदान किए जाते हैं। अतः खेल भावना एवं स्वस्थ प्रतियोगिता के साथ खेलों मे हिस्सा लिया जाना चाहिए। रालोद नेता जयन्त चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में भी अनेक प्रतिभाएं है। जरूरत है तो उन युवा खिलाडियों के उचित मार्ग दर्शन की। इसी उद्देश्य से इस स्टेडियम की स्थापना की गई है तथा हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही इस स्टेडियम से सम्बन्धित समस्त जरूरतों को पूरा कराया जा सके। ताकि स्थानीय खिलाडी प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग के लिए शानदार तैयारी/अभ्यास कर सकें। कार्यक्रम मे पहुंचने पर रालोद नेताओं तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान खिलाडी वंशिका भी मौजूद रही। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, रालोद विधायक दल के नेता एवं बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मीरांपुर विधायक मिथलेश पाल, वरिष्ठ रालोद नेता राजीव बालियान एडवोकेट, रामनिवास पाल सहित रालोद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा गांव सावटू में र्स्पोटस स्टेडियम के उदघाटन के पश्चात विधायक राजपाल बालियान के गांव गढी नौआबाद पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने पार्टी की और से आयोजित बैठक में हिस्सा लेते हुए आहवान किया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी/संगठन हित में कार्य करें। आज गांव सावटू में र्स्पोटस स्टेडियम के उदघाटन के पश्चात गांव बढी नौआबाद में रालोद प्रमुख एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी का राजपाल बालियान के आवास पर पार्टी नेताओं एवं ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर गर्मजाशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद जयन्त चौधरी ने पार्टी की बैठक मे हिस्सा लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आहवान करते हुए पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आहवान भी किया। रालोद सुप्रीमो जयन्त चौधरी विधायक राजपाल बालियान के आवास पर दोपहर के भोजन में सम्मिलित हुए जहां क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और पार्टी को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। पार्टी बैठक मे शामिल होने के पश्चात रालोद सुप्रीमो जयन्त चौधरी विधायक राजपाल बालियान के आवास पर भोजन करने के पश्चात दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जहां वे मंत्रालय की अहम बैठक में सम्मलित होंगे।

 

जयन्त चौधरी शोक संवेदना व्यक्त करने कार्तिक के घर पहुंचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव सावटु में खेल स्टेडियम का उदघाटन करने पहुंचे रालोद अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने स्टेडियम के उदघाटन से पूर्व गांव अलीपुर खुर्द पहुंच कर जम्मू लैंडस्लाइड हादसे मे मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह नई दिल्ली से कार द्वारा मुजफ्फरनगर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी गाडियों के काफिले के साथ पहले गांव अलीपुर खुर्द पहुंचे। जहां उन्होने जम्मू लैंडस्लाइड हादसे के मृतक के परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान रालोद सुप्रीमों के साथ पार्टी नेता एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गांव अलीपुर खुर्द में मृतक कार्तिक पुत्र मन्टू के परिजनों से मिलकर उन्हे सांत्वना देने के पश्चात रालोद नेता जयंत चौधरी शाहपुर क्षेत्र के गांव सावटू पहुंचे जहां उन्होने स्पोर्टस स्टेडियम का उदघाटन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों के अलावा भारी क्षेत्रिय ग्रामीण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

विभिन्न क्षेत्रों में हुआ झमाझम बारिश से जलभरावMuzaffarnagar News Rain
मुजफ्फरनगर। अलसुबह से हो रही बरसात से शिव चौक सहित शहर की कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। कई जगह घरों मे पानी भर गया।
तेल बरसात से एक और जहां मौसम सुहाना हो गया। वहीं दूसरी और कई घंटे हुई शानदार बारिश से नगर की हृदय स्थली शिवचौक सहित उत्तरी रामपुरी, जनकपुरी, दक्षिणी कृष्णापुरी, नई मन्डी, अलमासपुर, अग्रसैन विहार आदि विभिन्न बस्तियां जलमग्न हो गई। धुंआधार बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बरसात के कारण गर्मी से राहत मिली। पिछले कई दिनों से हो रही गर्मी और उमस से एक और जहां लोगां का जीना दुर्भर हो रहा था। रात से हो रही बरसात से मौसम सुहावना हो गया। कई घंटे चली बरसात से खेती को लाभ होने के साथ गर्मी से राहत मिल गई। अलसुबह से चल रही बरसात से जलभराव हो गया। वहीं दोपहर मे बारिश थमने के बाद जलभराव कम हुआ। जिसके पश्चात आवाजाही शुरू हो सकी तथा बाजार मे ग्राहकों की रौनक वापिस लौटी। शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी। बारिश सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इससे पहले जिले में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था। बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। गांधी कॉलोनी, रेलवे रोड, मीनाक्षी चौक और शिव चौक गोल मार्केट में पानी भर गया। नालियों की सफाई में कमी और खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी गोपाल ने बताया कि सड़कों पर पानी भर जाने से दुकानों और घरों में पानी घुस गया है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।
हवा की गति 14 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत के आसपास रहा। सूर्योदय सुबह 5ः38 बजे और सूर्यास्त शाम 7ः14 बजे हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या बनी रह सकती है। प्रशासन से अपील की गई है कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान छाता और जलरोधक जूते साथ रखें। यह बारिश जहां गर्मी से राहत लेकर आई, वहीं जलभराव ने शहरवासियों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दीं। प्रशासन को चाहिए कि वह भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी करे ताकि बारिश का आनंद बिना किसी परेशानी के लिया जा सके।

 

मृतक कार्तिक का शव पहुंचते ही गम में डूबे परिजन व नागरिक
मुजफ्फरनगर। अलीपुर खुर्द गांव के युवक कार्तिक की जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूस्खलन में मौत हो गई। वह माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए परिवार के साथ गए थे। कार्तिक अपनी मां संगीता, बहन उमंग और भतीजी वैष्णवी के साथ यात्रा पर थे।
कार्तिक वह देहरादून में क्रिकेट की कोचिंग ले रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही रामलीला टिल्ला मोहल्ले में शोक छा गया। सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विपक्ष के नेताओं ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
देर रात कार्तिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। सैकड़ों ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए। कार्तिक के पिता मिंटू कश्यप, मां बबली और बहन उमंग का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग, समाजसेवी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार कार्तिक एक होनहार क्रिकेट खिलाड़ी था। उनकी कमी परिवार और गांव को हमेशा महसूस होगी। वहींं आज गमगीन माहौल में कार्तिक का अंतिम संस्कार किया गया।

 

तलवार लहराने वाले को दबोचा
चरथावल। पुलिस ने सोशल मीडिया पर तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी राहुल पुत्र पाप्पा उर्फ रंजीत निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने उक्त युवक से तलवार भी बरामद की है

 

संकल्प शिविर के आयोजन पर की चर्चा
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस के फ्रंटल संगठन राजीव गांधी पंचायत राज संगठन की एक अहम बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल मित्तल के टिकैत विहार स्थित आवास पर आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ. बिजेंद्र नरवाल रहे। बैठक में पश्चिमी जोन के आगामी सर्वोदय संकल्प शिविर के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।राजीव गांधी पंचायत राज संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने पर भी मंथन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ.बिजेंद्र नरवाल ने कहा कि “राजीव गांधी जी ने पंचायतों को मजबूती देकर लोकतंत्र को गांव-गांव तक पहुँचाने का जो सपना देखा था, उसे पूरा करना हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।” वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल मित्तल ने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती ही जनता की समस्याओं के समाधान का रास्ता खोल सकती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, पुर्व मंत्री दीपक कुमार,सलमान सईद, युवा कांग्रेस महासचिव आकिब राना, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, अरविंद कुमार, गुफरान काजमी, मुस्लिम चौहान (हरियाणा), अजय त्यागी, संजय, फरदीन खघन सहित राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के पश्चिमी जोन के 15 जनपदों में से सात जनपदों के जिला अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोजूद रहे।

 

शिवसेना के मोरना ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह बनेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। शिवसेना संपर्क कार्यालय पर शिवसेना पदाधिकारियो की मासिक बैठक हुई बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी व खतौली ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सैनी ने मोरना क्षेत्र के गांव भेडा निवासी गुरमीत सिंह को मोरना ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए कहा कि शिवसेना परिवार तीन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है शिवसेना की हिंदूवादी विचारधारा से प्रभावित होकर लगातार अपने दिलों दिमाग में हिंदुत्व की भावना रखने वाले नवयुवक शिवसेना की ओर अपना रूख कर रहेध् वहीं शिवसेना मंडल महासचिव राजेश कश्यप व जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप ने भारत में अवैध रूप से घुस आए करोड़ बांग्लादेशी रोहिंग्या पाकिस्तान अफगानिस्तानी मुसलमान पर चिंता जाहिर करते हुए कहां की अब यह अवैध घुसपैठ भारतीय नागरिकों के लिए खतरा बन चुके हैं केंद्र में भाजपा सरकार व देश के कट्टर हिंदूवादी गृहमंत्री व रक्षा मंत्री होने के बावजूद भी इस तरह करोड़ घुसपैठियों का भारत में प्रवेश करना यह दर्शाता है कि देश की सीमा अभी सही तरीके से सुरक्षित हाथों में नहीं है या यूं कहै कि हमारी सरकार आने वाले भयानक खतरे से अनजान बनी बैठी है इसीलिए देश की सीमाओं की सुरक्षा में ढील बरती जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से अखिलेश पुरी, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, आशीष शर्मा जिला महासचिव युवा जिला अध्यक्ष शंकी शर्मा, नरेश सैनी ब्लॉक अध्यक्ष बसंत कश्यप सचिन कपूर जोगी धर्म सिंह (ग्राम प्रमुख भैंसी) मनोज कुमार (ग्राम प्रमुख भूड) विनोद पाल राजकुमार सैनी, डॉक्टर सचिन कुमार, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

विश्वविद्यालय की एम०कॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में सभी छात्र रहे सफल
मुजफ्फरनगर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा घोषित एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के एम0कॉम द्वितीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर ( अन्तिम वर्ष) का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र ध् छात्राओं को सम्मानित करने के लिए महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रध् छात्राओं को प्राचार्य डा० सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्र ध् छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया । एम0कॉम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में बुशरा ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, विधि सिंघल ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा सुहानी ठकरान ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । एम0कॉम चतुर्थ सेमेस्टर ( अन्तिम वर्ष) की परीक्षा में मेघा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, राधिका गुप्ता ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा ईशा वर्मा ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आगे चलकर प्रबुद्ध, देशभक्त एवं विविध कौशलों से परिपूर्ण सभ्य नागरिक बनेंगे एवं समाज और देश के विकास में अपना यथासंभव सक्रिय योगदान देकर अपने मानव जीवन को सफल बनाएँगे। साथ ही उन्होने कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्रध्छात्राओं को नवीन शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनको तकनीकी सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सम्मिलित होने एवं अपना सर्वांगीण विकास करने के लिए वातावरण भी उपलब्ध कराया जाता है जिससे की छात्र हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सके । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल व सभी शिक्षकों ने छात्र ध् छात्राओं को उनके उज्जव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा सभी छात्र ध् छात्राओं को प्रेरित किया कि वह आगे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये पूरी लगन के साथ प्रयास करें और समाज व देश के प्रति एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य पूरा करें। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा० माधुरी अरोरा, डा० रिंकु एस० गोयल, डा० जगमोहन सिंह जादोन, प्रशान्त, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा० अजय महेश्वरी, अमन वर्मा, प्राची चौधरी, संकेत जैन, अंकित धामा व नितिन गोयल आदि मौजूद रहे।

 

’वैष्णो देवी मै हुए हादसे मै हताहत हुए व्यक्तियों के परिवार से मिलेरू गौरव स्वरूप
पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करना है मेरा धर्म’ – गौरव स्वरूप
आपको जानकारी दे दे आज वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप,केशव मंडल अध्यक्ष नंद किशोर पाल, सुनील दर्शन भाजपा नेता,रजत धीमान सभासद ,अर्जुन प्रजापति सभासद,शलभ गुप्ता भाजपा नेता,जनार्दन विश्वकर्मा भाजपा नेता के साथ रामपुरी मै मा वैष्णो देवी की यात्रा पर गये हुए श्रद्धालुओ के साथ हुए हादसे पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुचे ओर पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक प्रकट किया तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तुरंत एस .डी. एम. साहब से बात की ओर मोके पर बुलाकर वहाँ मृतको ओर घायलो की स्थिति का जायजा लिया तथा प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया ओर कहा की अगर मेरी ओर से कोई निजी मदद प्रशासन को मृतको को तथा घायलों को यहां लाने मै जरूरत पड़े तो मै हर संभव मदद को तैयार हू ये हमारे मुजफ्फरनगर का दुर्भाग्य है की इतनी बड़ी घटना से यहां के कई परिवार उजड़ गये कई माताओ की गोद सुनी हो गई कुछ के माता, पिता भाई ,बहन छीन गये हम उनको वापिस तो नही ला सकते परन्तु उनसे दुख साझा कर दुख को कुछ कम किया जा सकता है एस डी एम साहब से गौरव स्वरूप जी ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से मृतको ओर घायलों को आर्थिक मदद करवाने का भी अनुरोध किया जिसपर एस . डी. एम साहब ने यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर के हर व्यक्ति के आँखों मै इस ह््रदयविदारक घटना से आंसु है सेकड़ो की संख्या मै व्यक्ति रामपुरी मै पीड़ितों के परिवारों से मिलने पहुंच रहे है।

 

सच्चा मार्दव धर्म अहंकार का विसर्जन
खतौली। दशलक्षण पर्व आत्म शुद्धि संयम ,क्षमा एवं करुणा की भावनाओं को जीवन में उतारने का, अभ्यास करने का पर्व है। जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का पर्व है। आज पर्व का दूसरा दिन उत्तम मार्दव धर्म का है। मार्दव का भाव सहजता नम्रता और कोमलता ।आज मनुष्य के रग रग में अहंकार समाया है ।उसकी वाणी उसका व्यवहार और उसकी चाल चलन सभी में अहंकार की गंध आती है ।हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करता है। तब उत्तम मार्दव धर्म को अपनाकर, अभ्यास कर, जीवन में प्रेम विनम्रता का व्यवहार लाये और अपने जीवन को सुरभित कर दें। श्री भागीरथी जी मंदिर में श्री अरुण जैन ने उत्तम मार्दव धर्म पर विशेष पूजा की। मंदिर सराफा में 10 लक्षण पर्व पर महा पूजा हो रही है। सभी मंदिरों में भक्त पूरे उल्लास और श्रद्धा से पूजा पाठ कर रहे हैं, इस अवसर पर रात्रि कालीन
सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति संध्या सभी मंदिरों में हो रही है। डॉक्टर ज्योति जैन श्रीमती विभा मीनू अंजू रजनी रेखा ,रानी राजरानी अंजलि सुनीता अविका पिंकी संगीता सैली सुनीता करुणा अरुण प्रवीण प्रदीप ऋषभ अनूप सतीश पंडित अशोक रामकुमार विकास सत्येंद्र नीरज आदि की उपस्थिति रही

 

मेजर ध्यानचंद जी को विभिन्न विद्यालयो मे श्रद्धांजलि दी
मुजफ्फरनगर। इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम प्रधानाचार्य सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात प्रधानाचार्य कैप्टन डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की हॉकी के इतिहास में मेजर साहब जैसा कोई खिलाड़ी आज तक पैदा नहीं हुआ है मेजर ध्यानचंद जी ने लगातार 1928 1932 1936 ओलंपिक में भारतवर्ष को स्वर्ण पदक दिलाया म्यूनिख ओलंपिक में जर्मनी के कुलपति हिटलर ने मेजर ध्यानचंद जी को अपनी सेवा में कर्नल का पद देने की पेशकश की जिसे देशभक्त मेजर ध्यानचंद जी ने ऐसी स्वीकार कर दिया उनकी हॉकी और गेंद का नियंत्रण अद्भुत था गेंद पर नियंत्रण को देखकर उनकी हॉकी को भी तोड़ा गया की कहानी इसमें कुछ लगा तो नहीं रखा है लेकिन जो दिन रात मेहनत करते हैं वह सदैव आगे बढ़ते हैं मेजर ध्यानचंद जी को रात में भी चौन नहीं था वह चंद्रमा के प्रकाश में अकेले फील्ड में हॉकी खेलते रहते थे भारतीय सेना से वें मेजर के पद से रिटायर हुए और उन्हें भारत विभूषण के पद से सम्मानित किया गया और भारत सरकार ने उनके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाने का कार्यक्रम जारी किया है इस अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री रामेश्वरम श्रीमती नीरू श्री श्री नवनीत पांडे श्री सुनील कुमार श्री कपिल कुमार श्री अमित कुमार श्रीमती आरती श्रीमती मंजू श्रीमती उत्तम मलिक पवन कुमार गोविंद वर्मा अनिल राठी श्री सुरेश चंद साहब सिंह श्रीमती नीतू शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश शर्मा ने किया। इसी क्रम मे आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में भारत रत्न मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज 29 अगस्त 2025 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश कुमारी ने छात्राओं को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन के विषय में बताया। छात्राओं में खेल के प्रति बहुत ही उत्साह नजर आ रहा था बहुत सारे खेल छात्राओं के द्वारा खिलाए गए। इसी क्रम में आज प्रत्येक कक्षा की खेल प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक क्षमताओं में वृद्धि और विकास होता है। इस कार्यक्रम को करने में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुति का हुआ आयोजन
मुजफ्फनगर। श्री सिद्धिविनायक गणेश जन्मोत्सव समिति , जय माँ शक्ति मंदिर, पटेल नगर, नई मंडी, मुजफ्फरनगर द्वारा भगवान गणेश जी का जन्मोत्सव धूमधाम से बड़ी धर्मशाला में मनाया जा रहा है जिसमे आज मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक स्कूल, लक्षण विहार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन हर्षवर्धन जैन (अर्चना साड़ी वाले) ,श्रीमती उमा स्वरूप, श्रीमती दीपा तायल (मोर्निंग ग्लोरी पब्लिक स्कूल) जी ने किया। मुख्यातिथि डॉ प्रवेश, राजेश मित्तल(भारत विकास परिषद), कार्यक्रम में उपस्थित रहें एवम भक्ति वंदना प्रस्तुत कर रहें बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री सिद्धि विनायक श्री गणेश जन्मोत्सव समिति के संस्थापक संजय कुमार गर्ग,अध्यक्ष रामपाल तायल, उपाध्यक्ष पंकज सिंघल बॉबी,अंकित गर्ग, सचिव समकित जैन,नितिन गोयल,उपसचिव देशपाल ( सिद्धार्थ स्टूडियो ),संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,मंत्री देवेंद्र कुमार बंसल,गौरव गुप्ता,संगठन मंत्री विपिन पाल ( कश्मीर स्टूडियो ),पवन कुमार ( सतीश चाय वाले ),प्रचार मंत्री दिनेश पाल,संजय अग्रवाल,भंडार मंत्री सचेंद्र मित्तल,अंकुर अग्रवाल ,विजय सैनी, ऑडिटर सी.ए अमित कुमार ( अमित अरविंद एण्ड एसो. ) मौजूद रहे

 

30अगस्त को श्री राधाअष्टमी महोत्सव
मुजफ्फरनगर ! कृष्ण भावनामृत संघ के निर्देशन में इस्कोन परिवार द्वारा शनिवार 30 अगस्त को शाम 4 बजे श्री राधाअष्टमी महामहोत्सव महाराजा अग्रसैन भवन ऐ टू जेड रोड़ मुजफ्फरनगर में बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास मय वातावरण में मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम राधा कृष्ण अभिषेक होगा तदुपरांत प्रभु ईच्छा तक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा ! हरिनाम संकीर्तन के बाद इस कार्यक्रम में शामिल हुवे सभी भक्तजनों को स्वादिस्ट प्रसादम भंडारा में प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण करने का शोभाग्य प्राप्त होगा इस्कोन परिवार के भक्त संचित, मनीष, गोपीनाथ सेतिया एवं दीदी मोना ने नगर के सभी भक्तजनों से अनुरोध किया हैं कि वो अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ उठाये !

 

प्रधानमंत्रा आवास योजना ग्रामीण का ग्राम पंचायत में चल रहा सर्वेक्षण
मुजफ्फरनगर। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया है कि विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा पारित निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस सर्वे 2024 (वर्ष 2024-25 से 2028-29) हेतु सर्वेक्षण का कार्य जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतवार तैनात सर्वेयर के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा आवास प्लस 2024 नाम से एक ऐप लॉच किया गया है जिसका लिंक-ीजजचेरूध्ध्चउंलहण्दपबण् पदध्पदविंचच ीजउस है। समस्त ग्राम पंचायतों के नागरिको हेतु उक्त ऐप में स्वय सर्वेक्षण करने की सुविधा भी प्रदान की गयी है। सर्वेक्षण के सम्बन्ध में अपने सचिव से भी जानकारी कर सकते है। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत पात्रता एवं अपात्रता के मानक निम्नवत् है- परिवार जिनके पास मोटर चालित थीध्फोर व्हीलर। यंत्र चालित थीध्फोर व्हीलर कृषि यंत्र। जिनके पासे रूपये पांच हजार से अधिक लिमिट का किसान क्रेडिट कार्ड। वह परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। परिवार जिसका अक्षित उद्योग का पंजीकरण भारत सरकार में हो। परिवार का कोई सदस्य पन्द्रह हजार रूपये से अधिक आय प्राप्त करता हो। परिवार जो आयकर का भुगतान करते है। परिवार जो व्यवसायिक कर का भुगतान करते हो। 25 एकड से अधिक सीचित भूमि का स्वामी हो। परिवार जिनके पास 5 एकड या उससे अधिक असीचित भूमि का स्वामी हो। उन्होंने कहा कि स्वतः शामिल होने वाले 5 मानक परिवार जो आवासविहीन है। निस्सहायध्भिखारी परिवार। मैला ढोने वाले परिवार आदि जनजाति समूह। वैधानिक रूप से मुक्त बंधुवा मजदूर। मानक (प्राथमिकता सूची) एक कमरा कच्चा जिसकी छत व दीवारे दोनो कच्ची हों। परिवार में 16 से 59 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का कोई वयस्क सदस्य न हो। मुखिया महिला परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का कोई वयस्क सदस्य न हो। परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य हों तथा अन्य कोई वयस्क सदस्य न हो। अनु० जातिध्जनजाति परिवार परिवार जिसमें 25 वर्ष आयु से अधिक आयु का कोई शैक्षिक सदस्य न हों। भूमिहीन परिवार जिसकी आय का मुख्य श्रोत मजदूरी हों। सर्वेक्षण हेतु आवश्यक है कि पात्र परिवार आवास विहीन हो अथवा उसके पास कच्चा आवास ० से 1 कमरे तक का आवास हों, जिसकी दीवारे व छत कच्ची हो अथवास कच्ची ईटों से बनी हों। प्रार्थी के पास अपना 25 वर्गमीटर भूमि का स्वामी होना आवश्यक है जहां पर वो अपना आवास बनाना चाहता है। जनपद के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासित पात्र परिवार का अधिक से अधिक सर्वेक्षण उक्त ऐप के माध्यम से कराया जाना एक जनहित का महत्वपूर्ण कार्य है। उक्त के हेतु यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा धनराशि की मांग की जाती है या किसी अन्य तरीके से भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसकी सूचना सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जनपद मुजफ्फरनगर तथा मुख्य विकास अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर को दी जा सकती है। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुजफ्फरनगर मोबाईल नं0-9454465195, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर मोबाईल नं0-9454417009।

 

News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *