एसपी सिटी को डीजीपी ने किया सम्मानितMuzaffarnagar News
लखनऊ/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। करोडो शिवभक्त कांवडियो की वाले वृहदत्तम धार्मिक कार्यक्रम कांवड यात्रा को संपन्न कराने एवं जनपद में अपराधियों को ठिकाने लगाने वाले युवा आईपीएस सत्यनारायण प्रजापत को डीजीपी ने शौर्य सम्मान से सम्मानित किया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत को डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्म्मान आईपीएस श्री प्रजापत को कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराधियों के खिलाफ मुहिम जारी रखने पर डीजीपी द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पिछले काफी समय से जनपद में तैनात हैं तथा इस कार्यकाल के दौरान वे श्रावण माह मे चलने वाली कांवड यात्रा तथा एसएसपी के निर्देशो के चलते जनपद में अपराधों एवं अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम विशेष मे अपनी सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं।

 

एसडीएम निकिता शर्मा को मुख्यालय की जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । जिले में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दो उप जिलाधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में एसडीएम निकिता शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यालय (हेडक्वार्टर) का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, अब तक एसडीएम मुख्यालय रहे राहुल देव भट्ट को जानसठ (न्यायिक) पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर एसडीएम सदर तैनात निकिता शर्मा को मुख्यालय का कार्यभार सौंपा गया है। मुख्यालय का एसडीएम जिले के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील पदों में गिना जाता है। यह अधिकारी सीधे जिलाधिकारी के निर्देशन में काम करता है और जिले के केंद्रीय प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालता है। निकिता शर्मा की नियुक्ति को उनकी कार्यकुशलता और विश्वसनीयता का परिणाम माना जा रहा है। उम्मीद है कि उनके कार्यभार संभालने के बाद जिला मुख्यालय के प्रशासनिक कामों में और तेजी आएगी।

 

भैसे की बोगी पलटने से हुई मौतMuzaffarnagar News
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नदी मे चारे से लदी भैंसा बुग्गी नदी में पलट जाने से भैंसे की मौत हो गई तथा किसान बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव कुल्हेडी निवासी किसान सनव्वर पुत्र हसरत आज सुबह अपने खेतों से भैसा बुग्गी मे पशुओं के लिए चारा लेकर अपने घर वापिस लौट रहा था। बरसात के कारण कच्चे रास्ते खराब होने व जलभराव की वजह से अचानक भैसा बुग्गी नदी े मे पलट गई। इस हादसे में किसान के भैंसे की मौत हो गई तथा बोगी चला रहा किसान सनव्वर घायल हो गया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। गरीब किसान के भैंसे की मौत तथा किसान के घायल होने पर दर्जनो ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने किसकी प्रकार नदी से बाहर निकलवाया वहीं दूसरी और इस हादसे में घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

चार थानेदार बदले, इंस्पेक्टर आनंद देव को बुढ़ाना से हटाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । जनपद में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और थानों की कार्यप्रणाली में प्रभावी सुधार के उद्देश्य से एसएसपी संजय वर्मा ने चार थानेदारों के तबादले कर पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।
एसएसपी संजय वर्मा ने देर रात चार थानेदारों के तबादले किए, उनमें इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र को बुढ़ाना से मंसूरपुर में थाना प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा खतौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा को खतौली से नई मंडी कोतवाली में एसएचओ बनाया गया है। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश बघेल को नई मंडी से खतौली कोतवाली में तैनात किया गया है तो वहीं मंसूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री को एसएसपी ने मंसूरपुर से बुढ़ाना कोतवाली में इंचार्ज की जिम्मेदारी दी है।

 

नवनिर्मित सड़क का पालिकाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। भगीरथ कॉलोनी वार्ड 29 सभासद शाजिया जी के वार्ड में नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सड़क के कार्य का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया गया। जिसमे साथ में नगर पालिका सभासदपति आलम, राहुल पवार, सभासद शबनूर, नगर पालिका श्रम् कपिल कुमार व अन्य वार्ड के माननीय व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

श्री राधा रानी का धूमधाम के साथ पाटोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । श्री राधा जी के पाटोत्सव के उपलक्ष मे बधाई उत्सव शकुन्तला देवी मंदिर , प्रकाश टाकीज के बराबर गली में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा आयोजित किया जायेगा । परमपूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया की महाराज श्री की सद्प्ररेणा एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से विगत लगभग तीस वर्षो से निरन्तर साप्ताहिकध्एकादशी पर गीतापाठ, भजन भाव की श्रृंखला मे गीता पाठ,बधाई उत्सव , हनुमान चालीसा , भजन भाव का आयोजन श्री बाला जी महाराज के परम भक्त पंडित श्री दयाशंकर जी के सौजन्य से 02- सितम्बर -2025 दिन मंगलवार को शकुन्तला देवीमन्दिर प्रकाश टाकीज के बराबर वाली गली , मुजफ्फर नगर में सायं 6ः00 बजे से रात्री 7ः30 बजे तक होना निश्चित हुआ है । जिसमें आप सभी परिवारध्ईष्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित है । आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाए एवं गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के जीओ गीता (ळप्म्व् ळपजं) के माध्यम से गीता का संदेश विश्व के कोने- कोने तक पहुंचाने का जो वैश्विक सफल प्रयास किया हैध्किया जा रहा है ,उसमे सहयोग के लिए जीओ गीता के साथ जुडे। गीता पाठ , हनुमान चालीसा , बधाई उत्सव,भजन भाव एवं भव्य आरती

 

पुष्पदंत भगवान के द्वार पर मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
खतौली। दसलक्षण महापर्व में भादव शुक्ल अष्टमी तिथि पर भगवान पुष्पदंत का निर्वाण कल्याणक मनाया जाता है। इस अवसर पर सिकंदरपुर जैन मंदिर में भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की है। जिसमें भगवान का प्रथम अभिषेक का सौभाग्य संयम जैन पहनावा, विकास जैन, मधुर जैन, अनुराग जैन एवं शांतिधारा में श्री अंकित है और अपार जैन को लक्की ड्रा के माध्यम से सौभाग्य मिला। शांतिधारा का अमृतमय वचन अनुज जैन(ज्वालगढ़) ने किया। तत्पश्चात भगवान की पूजन की ओर लाडू समर्पित किया। चंद्रबोस जैन, बृजेश जैन पारस जैन (रतनपुरी) अमित जैन, हर्षित जैन, संयम जैन पहनावा, तुषार जैन,वासु जैन, मुकुल जैन, धैर्य जैन आदि ने भगवान का अभिषेक पूजन व लाडू समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

सेवानिवृत्ति पर दी शानदार विदाईMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी के लिए पुलिस लाइन सभागार कक्ष मे विदाई समारोह का किया गया आयोजन, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंट कर दी गयी विदाई। उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मी को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मी को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। विदाई समारोह के दौरान प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी के परिजन मौजूद रहे। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का नाम व नियुक्ति स्थल-1. उ0नि0 ना0पु0 राजेन्द्र सिंह, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)

 

राधाष्टमी पर हुआ भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर। राधा अष्टमी के पावन पर्व पर आज पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर( नागो वाला ) मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता गौरव स्वरूप, राजीव गर्ग, व्यापारी नेता संजय मित्तल, अनिल लोहिया, संजय जिंदल काका, सत्य प्रकाश मित्तल सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

 

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, सर्राफा बाजारों, शराब के ठेकों आदि स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर व थानाक्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।

 

ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ विस्तारMuzaffarnagar News
तितावी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बीआरसी तितावी ब्लॉक बघरा पर भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की ब्लॉक कार्यकारिणी विस्तार एवं नए ब्लॉक अध्यक्ष के चयन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।’ भारतीय किसान यूनियन, शिक्षक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मोहित बालियान के चरथावल ब्लॉक में स्थानांतरण हो जाने के कारण ब्लॉक अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था इस रिक्त स्थान की पूर्ति करने की जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री रामरतन के दिशा निर्देश में श्री क्षितिज नेगी को प्रदान की गई । वरिष्ठ एवं सम्मानित अध्यापकों ने उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए चुना , इसके अलावा कार्यकारिणी विस्तार के क्रम में श्रीमती गीता स.अ. नसीरपुर को कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती शमा परवीन स .अ. को संगठन महासचिव, शुभम मलिक स. अ. पीनाना को संगठन महामंत्री ,श्रीमती करुणा जैन स.अ. को संगठन मंत्री , नितिन उज्जवल को उपसचिव एवं सह मीडिया प्रभारी, शीशपाल स.अ. को कोषाध्यक्ष, जाहिद स.अ. खतौला को प्रचार मंत्री के रूप में नवीन जिम्मेदारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक लोकेंद्र शर्मा एवं संचालन सतेंद्र बालियान एवं अखलाक अहमद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राम रतन बालियान जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ ने शिक्षकों को संगठन के महत्व के विषय में समझाते हुए उपस्थित सभी शिक्षक साथियो का मार्गदर्शन किया। अखलाक अहमद, लोकेंद्र शर्मा एवं मोहित बालियान ने कार्यक्रम में अपने विचार रखें ।अंत में श्री लोकेंद्र शर्मा के संबोधन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक लोकेंद्र शर्मा, अखलाक अहमद , मूलराज शर्मा राम रतन बालियान, तुष्यभूषण शर्मा,श्री देवराज मलिक मोहित बालियान , साकिब निसार, मती पूजा शर्मा ,श्रीमती रितु बालियान , श्रीमती नीलम तोमर ,श्रीमती संगीता जावाला ए.आर.पी ,निशुतोष ए.आर.पी श्रीमती पूजा ए.आर.पी एवं अन्य सैकड़ो अध्यापक अध्यापिकाएं सम्मिलित हुए।

 

हर्षोल्लास से भारतीय पेंशनर्स मंच का मनाया 7वां स्थापना दिवसMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय पेंशनर्स मंच का सातवाँ स्थापना दिवस गांधी कालोनी स्थित गाँधी वाटिका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एसएसपी (डाक विभाग) जर्नादन शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भारत पेंशनर्स समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज माही (अम्बाला) उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार, एसीएमओ डॉ. शैलेश जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कृष्णा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इसके उपरांत मंच के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर की टीम को उनकी बहादुरी और जनहित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने विगत कार्यों की जानकारी दी और भविष्य में तत्परता से सेवा देने का संकल्प दोहराया।
आईडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनर्स के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। मंच के महासचिव हरिमोहन शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर पेंशनर्स के हित में चल रही गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। जसवंत राय हॉस्पिटल, मेरठ से आई डॉक्टरों की टीम ने सीजीएचएस लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित साज और आवाज प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने पेंशनर्स के हित में चल रही योजनाओं पर चर्चा की।
आयकर विभाग के अधिकारियों अमिताभ श्रीवास्तव व सुधीर शर्मा ने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान एवं आयकर रिटर्न फाइलिंग में सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य वक्ताओं में पूर्व आयकर अधिकारी एस.के. गुप्ता, पूर्व लेफ्टिनेंट हरिलाल कौशिक, रेलवे पेंशनर रोशन लाल, अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विचार साझा किए। जुलाई और अगस्त माह में जन्म लेने वाले पेंशनर सदस्यों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। साथ ही मंच की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें जर्नादन शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरिमोहन शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव, सुरेश चंद को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अरुण कुमार मिड्डा को आईटी प्रभारी तथा रामनिवास उपाध्याय को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष जर्नादन शर्मा के उद्बोधन और सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए मंच की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

मंडलीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारी एवं पदाधिकारी सम्मान समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। पंचमुखी व्यापार संगठन संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के अध्यक्ष प्रवीण पीटर एवं महामंत्री रवि तायल द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण पीटर एवं रवि तायल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। सभा में अतिथि के रुप में उपस्थित वक्ताओं द्वारा नवंबर माह में आयोजित होने वाले मंडलीय व्यापारी महासम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में व्यापार संगठन के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री नितिन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से आह्वान किया। सभा में यह भी घोषित किया गया कि सम्मेलन के दौरान व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन योजना लागू कराने हेतु एक ज्ञापन नितिन अग्रवाल को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा व्यापार संगठन इकाई के कर्मठ पदाधिकारी पवन तायल, प्रवीण पीटर, सुधीर सिंघल, विनोद तायल, प्रमोद तायल, मयंक मित्तल, अमित गुप्ता, शैंकी मित्तल, जगपाल वर्मा,आदेश वर्मा,रवि तायल, सुनील वर्मा, जगपाल, राजेश वर्मा, कृष्ण पाल,सुक्का, प्रियांशु कुमार सहित गणमान्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया

 

शरीर में अपशिष्ट पदार्थों का जमा होना ही रोग का मुख्य कारण हैः सुरेंद्र पाल सिंह आर्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शरीर में रोग का मुख्य कारण विजातीय तत्वों का शरीर में इकट्ठा होना है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य में संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शरीर में अपशिष्ट पदार्थों का जमा होना ही रोग का मुख्य कारण है। शरीर से विजातीय तत्वों को बाहर निकालने का प्राकृतिक तरीका षट्कर्म है। षटकर्म के अंतर्गत बस्ती, धोती ,नेति ,त्राटक ,नौली तथा कपालभाति आते हैं। इसी क्रम में आज योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने शुद्धि क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। शुद्धि क्रियाओं के अंतर्गत कुंजल ,रबर नेति ,सूत्र नेति तथा जल नेति क्रियाएं आती है। कुंजल क्रिया करने से आमाशय और आहार नाल एकदम साफ और स्वच्छ हो जाती है। एसिडिटी को समाप्त करने का सबसे उपयुक्त तरीका कुंजल क्रिया है। नेति क्रिया से आंख, नाक ,कान और गला सभी अंगों का शुद्धिकरण होता है। साइको साइनस का रोग ठीक होता है ,असमय बाल सफेद नहीं होते तथा आंखों की रोशनी बढ़ती है।इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने स्वयं रबर नेति, सूत्र नेति और जल नेति क्रिया का प्रदर्शन करके दिखाया। इस अवसर पर जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, केंद्र प्रमुख नीरज बंसल, कविंद्र बालियान, देवेंद्र बालियान, डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान, यशपाल बरवाला, अंकुर मान,मुनेश मान आदि उपस्थित रहे।

 

चतुर्थ दिन पर श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक एवं शांतिधारा की
खतौली। जैन धर्म के महापर्व दशलक्षण धर्म के चतुर्थ दिवस उत्तम शौच पर खतौली के 9 नौ जैन मंदिरों में जैन श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक व शांतिधारा की । जैन मंदिरों में आज जैनधर्म के नौंवे तीर्थंकर पुष्पदन्त भगवान का मोक्षकल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया गया सभी मंदिरों में निर्वाण फल अर्पित किया गया।चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा खतौली में मंदिर प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में जयपुर से पधारे पंडित अखिल जैन शास्त्री उत्तम शौच पर प्रवचन करते हुए बताया कि मुनिराज उत्तम धर्म के धारक होते हैं लोभ कषाय की हीनता से पवित्रता उत्पन्न होती है क्योंकि लोभ पाप का बाप होता है पर्त्येक जीव लोभ के कारण ही हिंसा झूठ चोरी कुशील व परिग्रह जैसे पांच पाप करता है जब तक लोभ कषाय का नाश नही होगा तव तक शौच धर्म प्रगट नही हो सकता है। दोपहर में कनिष्क शास्त्री द्वारा बाल कक्षा ली जा रही है जिसमे बालको में धार्मिक संस्कार पल्लवित हो रहे हैं।शाम को सभी मंदिरों में जिनेन्द्र भक्ति का आयोजन किया गया और जिन प्रभावना संघ द्वारा महाआरती की गई उसके पश्चात द्रव्य संग्रह शिविर की कक्षा हुई उसके बाद परिणामों की पवित्रता के लिये लघु प्रतिक्रमण व सामायिक ध्यान कराया गया। आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जिनमंदिरों में स्थानीय श्रद्धालुओं कलपेन्द्र जैन ,अरुण जैन नङ्गली,अशोक शास्त्री,संजय जैन दादरी ,शैली जैन,सम्यक जैन के राजकुमार जैन प्रवक्ता,संजीव जैन प्रधानाचार्य आदि के संचालन में धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं ,राहुल जैन हितेश जैन मनोज आढ़ती राजकुमार जैन प्रवक्ता, मदन जैन निशांत जैन,विनय जैन,नित्यम जैन सार्थक जैन शुभम जैन आगम जैन अक्षत जैन अंकित अशोक संजय जय भगवान ,पारस जैन कुलदीप,रजनी,शैलबाला,रीतू सोनम विदुषी शिल्पी,संगीता,अंजू,अंजलि मृदुला जैन अलका जैन रेखा जैन आदि सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। झांसी की रानी व्यापार मंडल और ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की टीम ने जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मार्ग में आई प्राकृतिक आपदा में मारे गए सभी मृतकों को झांसी की रानी पार्क में मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान झांसी की रानी व्यापार मंडल और ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट टीम के सदस्य और पदाधिकारी गण मौजूद रहे। संगठन के अध्यक्ष ने इस दुःख भरे हादसे पर कहा कि हम तो भगवान से प्रार्थना करेंगे की कभी इस तरह का हादसा ना हो जिसमें कोई भी अपने परिजनों अपने माता-पिता को ना खोए। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में संजय मिश्रा,कृष्ण गोपाल मित्तल,विपिन सिंगल, अंकुर मलिक, मोहम्मद नदीम अंसारी,मुकेश कश्मीरी, संजय गोस्वामी, संजीव बंसल, प्रदीप उत्तरेजा,पंकज लूथरा, अमित बजाज,राजकुमार कालरा, लोकेंद्र पाल आदि नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना
मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन के आवास पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया रहे शामिल
मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री सुनील दर्शन के आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी और उसे मार्गदर्शक बताया। वहीं, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया और जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी का पटका पहनाकर और तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

 

News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *