किसान मसीहा को किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष किसानों के मसीहा स्व.महेन्द्र सिंह टिकैत की 90 वीं जयंती पर भाकियू की राजधानी सिसौली में किसान जागृति दिवस मनाया गया। विभिन्न किसान संगठनो के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा टिकैत हो श्रृद्धंाजलि अर्पित की।
भाकियू की राजधानी सिसौली मे किसानों के मसीहा स्व.बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की 90 वीं जयंति के अवसर पर विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानो, जिला पंचायत सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा टिकैत की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रृद्धंाजलि दी।भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष स्व.चै.महेंद्र सिंह टिकैत की 90वी जयंती पर सिसौली स्थित किसान भवन पर प्रति वर्ष की भांती इस बार भी हवन एंव श्रध्दांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बडी संख्या मे सामाजिक एंव राजनीतिक लोगो ने स्व. टिकैत की समाधी स्थल पर पंहुच कर अपनी पुष्पांज्जली अर्पित कर किसान मसीहा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की प्रमुख लोगो मे पूर्व मन्त्री योगराज सिंह लोक दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण पाल राठी रालोद के प्रदेश महासचिव पंडित उमादत शर्मा शामली विधायक प्रसन्न चैधरी वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश त्यागी जयदेव बालियान बीरसिंह मलिक किसान चिंतक कमल मित्तल सहित सैंकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे इस अवसर पर किसान यूनियन के अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया
सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 गम्भीर
रामराज।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजनौर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मोंटी होटल के पास सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है कार सवार सभी लोग पड़ोसी जनपद बिजनोर के बताये जा रहे है तथा एक ही परिवार से है। यह सड़क हादसा तेज रफ्तार के चलते होना बताया जा रहा है उधर मामले की सूचना मिलते ही जहां पुलिस ने सभी को अस्पताल भेज दिया तो वही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल पुरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना रामराज क्षेत्र अंतर्गत पानीपत – खटीमा राजमार्ग स्थित मोंटी रिसोर्ट के पास का है जहां दिन निकलते ही सुबह सवेरे गंग नहर के पुल पर तेज रफ्तार के चलते मुजफ्फरनगर से बिजनौर जा रही एक कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी हादसा इतना भीषण था कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए तो वहीं उसमें सवार चालक व आगे बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं पीछे बैठे चालक के भाई व परिवार की ही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे चीख पुकार मच गई। उधर हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे अन्य राहगीरों सहित मोंटी रिजॉर्ट से लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और किसी तरह मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल को दे कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट गए उधर हादसे की सूचना मिलते ही यूपी 112 डायल सहित थाना रामराज पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी को बिजनौर के अस्पताल में भेज दिया तो वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर सूचना मिलते ही सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली।
महर्षि बाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महर्षि बाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा, महेश कुमार एवं लोकनिरंजन सिंह ने माँ शारदे एवं महर्षि बाल्मीकि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा बताया कि महर्षि बाल्मीकि जी ने प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की रचना की। यह प्रथम महाकाव्य था, जिसकी रचना संस्कृत में की गई थी। इसी कारण बाल्मीकि जी को आदि-कवि भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि बाल्मीकि जी ने अपने दृढ निश्चय, समर्पण एवं निष्ठा के बल पर अपने संपूर्ण जीवन को ही बदल डाला था। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नही बनता, बल्कि अपने महान कार्यों एवं सद-आचरण से महान बनता है। अंत में उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर लें जाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अगसर रहें। हमें उनके जीवन से जटिल परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य वक्ता लोक निरंजन सिंह ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया कि इनका आश्रम तमसा नदी के किनारे पर स्थित था। इसी आश्रम में लव-कुश का भी पालन-पोषण हुआ था। इनके बचपन का नाम रत्नाकर था। सप्तऋषि के निर्देश पर ये पूरे मनोयोग से पूजा-भक्ति में जुट गए। इन्होने कठिन तपस्या की। इसके बाद इन्हें बाल्मीकि नाम दिया गया। तब इन्होने संस्कृत में महान ग्रंथ रामायण की रचना की। उन्होंने कहा कि हम उनके महान कार्यों एवं शब्दों से सदैव प्रेरणा लेते रहेंगे। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार ने किया। इस अवसर समस्त छात्र-छात्राओ एवं शिक्षकों ने ने भी महर्षि बाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।शिक्षकों से जुडी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एकत्रित सैंकडो शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया।
पूर्व मे की गई घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा महावीर चैक स्थित डीआईओएस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया गया।अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन जिला संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव के निर्देशन में किया गया। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ0 अमित कुमार जैन तथा संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार ने किया। जिला अध्यक्ष डॉ अमित कुमार जैन ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक)के कार्यालय पर लंबे समय से विभिन्न प्रकरण लम्बित हैं बार-बार कहने के बाद भी आज तक उन प्रकरणों का अद्यतन निराकरण नहीं हो पाया है जिससे जनपद के शिक्षक/शिक्षिकाओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है, उसी की परिणिति स्वरूप आज से अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया जा रहा है। जिला संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि जनपद के पदोन्नति पाए शिक्षक/शिक्षिकाओं के कई माह बीत जाने के बाद भी वेतन निर्धारण का कार्य वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक) के द्वारा अब तक भी लम्बित है तथा विभिन्न प्रकार की अनावश्यक आपत्ति लगाकर फाइलों को लौटाया जा रहा है। जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि 01 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापनों से पुरानी पेंशन में आए जनपद के लगभग 100 से अधिक शिक्षकध्शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अब तक जी0पी0एफ0 कैलकुलेशन करने वाला आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है।जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने बताया कि नोशनल इंक्रीमेंट के 100 से अधिक प्रकरण 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लम्बित है। धरने में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, रंजन सिंह, नरेंद्र कुमार, संजीव त्यागी, संजय सिंह, योगेश तोमर, धर्मपाल, बिजेंद्र बहादुर, कुसुम सिंह, हाकम सिंह, रीना यादव, राखी कौशिक, संतोष कुमार, सुरेन्द्र पाल सिंह, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, हेमन्त बिश्नोई, अजय अहलावत, वीरेंद्र सिंह, बृज बिहारी धुरिया, सुनील गोयल, नमन जैन, हंस कुमार, शिव प्रताप, मुकेश कुमार, वन्दना आर्य, राजीव कुमार, आदि सैकडो शिक्षक उपस्थित रहे।
दो शातिर पुलिस मुठभेड में दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा झपटमारी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 02 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से छीना गया मोबाईल, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र किए गए बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजु कुमार साव, थाना प्रभारी नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है 11 सितम्बर 25 को वादी श्री अमन पाल पुत्र जबर सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 09 सितम्बर को अज्ञात बाईक सवार 02 अभियुक्तगण द्वारा वादी की माता से बैग जिसमें 01 मोबाईल व नगदी रखी थी, को झपट कर भाग गए हैं । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा भोपा रोड पर टीएस मान चैराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी मुजफ्फरनगर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर मोटरसाइकिल को रजवाहे पटरी पर मोड़कर भागने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर कच्चा रास्ता तथा तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी जिस पर दोनो बदमाश मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश फरमान पुत्र मौ0 मिया (बाएं पैर में गोली लगी है ) घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से भाग गया जिसे थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया मोबाईल, नगदी व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिसके कब्जे से 1 मोबाईल ओप्पो कंपनी ल 1150/- रुपये नगद, 1 अपाचे मोटर साईकिल यूपी 12 बीएक्स 2624 ( घटना मे प्रयुक्त ) , 02 तमंचे मय 03 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सन्दीप सिंह थाना, रूपेश कुमार, है.का. धीरेन्द्र, का. हिमांशु, मुनेश, अभिषेक नागर, अनिल, गौरव चैधरी थाना नई मण्डी शामिल रहे।
समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र गोयला की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर अनेक कमिया है, जेसे = शौचालय बंद रखना, पेयजल खराब, राशन वितरण करने की सूचना अभिभावकों को नहीं देना, आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का निश्चित समय नहीं है एवं आंगनबाड़ी स्टाफ ने आंगनबाड़ी खोलने के लिए अपने अलग अलग दिन बांट रखे हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है,। सभी समस्याओं को देखते हुए क्ड साहब को ज्ञापन दिया जिसमें संजय गोस्वामी ( जिला उपाध्यक्ष), मौहम्मद नदीम अंसारी ( जिला महामंत्री), रविकांत (जिला सचिव), विपिन सिंघल, संजय चावला, संजय गुप्ता,सुरेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, विनय कुमार, अनिल गर्ग, विजय गोयल, गौरव सिंघल, सन्नी अहलूवालिया, नितिन बालियान , श्रय मित्तल शामिल रहे।
अभद्र टिप्पणी करने वाला पकड़ा
बुढ़ाना। सोशल मीडिया पर अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को थाना बुढ़ाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। जनपद में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी की जा रही है तथा सोशल मीडिया पर विधि विरूद्ध कार्य करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर संज्ञान लिया गया जिसमें एक युवक अशोभनीय भाषा में अभद्र टिप्पणी कर रहा था। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम पुत्र शमशाद निवासी लुहसाना रोड सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनता से अपील की जाती है कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें, सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वाली कोई भी पोस्ट शेयर न करें। मुजफ्फरगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि किसी के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की जाती है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
निःशुल्क कैम्प का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर संयम द्वारा गुलशन राय की धर्मशाला नई मंडी मुजफ्फरनगर में एक कटे होठ व कटे तालू का निःशुल्क कैंप हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के सहयोग से स्वर्गीय श्री राजीव जैन जी की स्मृति में लगाया गया जिसमें कटे होठ एवं तालु के 15 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रो० संदीप बंसल सचिन रो० राहुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष रो० अश्विनी मंगल आईपीपी रो० रजत राठी प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० मनीष मित्तल रो० राहुल सिंघल रो०अश्वनी गोयल तथा क्लब सदस्य रो० नितिन सिंगल रो० राजेश वर्मा रो० आरूप कुच्छल रो०एस०के०राठी आदि उपस्थित रहे।
दर्जनों पदाधिकारीयों ने समस्याआंे के निदान की मांग
मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना के दर्जनों पदाधिकारीयों ने अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह से मिलकर नगर में व्याप्त गंदगी, नाले/नालियों की सफाई न होने, स्ट्रीट लाइट व अवैध होर्डिंगो के कारण हो रही समस्याओ के निदान की मांग की, पदाधिकारीयों ने आरोप लगाया कि बजट होने के बावजूद पालिका नगर मे नाले और नालियों की सही तरह से सफाई, मुख्य मार्गो और चैराहा पर स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था नहीं कर पाई है करोड़ों रुपए कूड़ा ढोहने के लिए खरीदें गए वाहन महज प्रदर्शनी बने हुए हैं, गंदगी से भरे विशालकाय व रिटायर वाहन भरे बाजारों से सड़को पर गंदगी फैलाते चलते है, चारो और अवेध होर्डिंगो की भरमार है यहाँ तक कि दर्जनो जर्जर ईमारतो पर भी बड़े बड़े विशालकाय होर्डिंग लगा दिए गए है जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते है, । इस अवसर पर क्रांतिसेना पदाधिकारीयों ने अपनी मांगों से संबंधित चार सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को सौंपते हुए कहा कि उपरोक्त मांगों पर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर अधिशासी अधिकारी का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा, इस अवसर पर क्रांतिसेना जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित, महानगर महासचिव ललित रुहेला, भुवन मिश्रा, शैलेन्द्र विश्कर्मा, चेतनदेव आर्य, निकुंज चैहान, गौरव शर्मा, मनोज चैधरी, राजेंद्र तायल, अमन कुमार, शिवम कुमार, तुषार आदि उपस्थित रहे,
संजय मिश्रा का संयुक्त वैश्य मोर्चा ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। संयुक्त वैश्य मोर्चा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं संयोजक शलभ गुप्ता, सुनील तायल, तरुण मित्तल, अभिलक्ष्य मित्तल सहित सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष संजय मिश्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संजय मिश्रा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर, पगड़ी व मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अपने सम्मान के उपरांत संजय मिश्रा ने कहा कि “मैं संयुक्त वैश्य मोर्चा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं समाज के प्रत्येक सदस्य का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। वैश्य समाज की एकता और सम्मान के लिए मैं सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा।
जनपद में चलाया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण जागरूकताअभियान
मुजफ्फरनगर। जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर डॉ सुनील तेवतिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। बैनर पोस्टर एवं पैंफलेट से सुसज्जित जागरूकता वाहनों में ऑडियो संदेश प्रसारित कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वेक्टर जनित एवं अन्य संचारी रोगों के विषय में जागरूकता की जाएगी। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान प्रत्येक वर्ष में तीन बार संचालित किया जाता है संचारी रोगों पर नियंत्रण में सामुदायिक सहयोग की मूल भावना के साथ अंतर विभागीय समन्वय से स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा, पशुपालन ,नगर विकास ,पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग सभी मिलकर पूरे माह गतिविधियां संपादित करते हैं जिनका जिलाधिकारी द्वारा नियमित अनुश्रवण किया जाता है। मौसम में आए बदलाव के कारण अक्टूबर माह का संचारी रोग नियंत्रण अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है तापमान में गिरावट और आद्रता की अनुकूलता के कारण मच्छर प्रजनन में वृद्धि संभावित है अतः अनावश्यक जल भराव ,स्वच्छता, पूरी बाजू के कपड़े पहने ,कीटनाशक छिड़काव नालियों की सफाई झाड़ी कटान इत्यादि गतिविधियों के द्वारा इस प्रकार की बीमारियों पर नियंत्रण उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसी उद्देश्य से इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान का अभिन्न अंग दस्तक अभियान में 11अक्टूबर से 31अक्टूबर तक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में नोडल विभाग की भूमिका में हैं जनपद मुजफ्फरनगर में वर्तमान में संचारी रोगों का प्रसार सामान्य है कहीं किसी प्रकार की आउटब्रेक की स्थिति नहीं है विभाग द्वारा निरंतर जन जागरूकता स्वास्थ्य सर्वेक्षण कीटनाशक छिड़काव फागिंग इत्यादि नियमित रूप से कराई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर द्वारा किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) एवं साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध(नोडल अधिकारी मिशन शक्ति) श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ महोदया द्वारा मिशन शक्ति एवं साइबर थाना टीम के साथ एम0ए0 कॉन्वेंट स्कूल, बुढ़ाना-शामली रोड, मुजफ्फरनगर में आमजनमानस एवं नई दिशा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों एवं धर्मगुरूओं को जागरुक किया गया। नई दिशा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया, साइबर टीम एवं मिशन शक्ति टीम को पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर मिशन शक्ति केन्द्र आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। इसके साथ ही साइबर पुलिस टीम द्वारा आमजनमानस एवं नई दिशा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों एवं धर्मगुरूओं को साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार(जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग, फिशिंग आदि) के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें बचाव के उपाय (सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, ओटीपी साझा न करना, संदिग्ध कॉलध्मैसेज से सतर्क रहना आदि) विस्तार से समझाए गए तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 व साइबर क्राइम पोर्टल के विषय में जागरूक किया गया। इस दौरान प्र0नि0 साइबर क्राइम थाना श्री सुल्तान सिंह, उ0नि0 श्री गौरव सहित, नादिर राणा लेखक, बबलू शर्मा नई दिशा वेलफेयर सोसाइटी, वशीम अहमद सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
चैधरी शाह आलम ने मोहम्मद आसिफ को मुजफ्फरनगर का अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी शाह आलम ने संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से मोहम्मद आसिफ को अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से न केवल संगठन को नई दिशा मिलेगी बल्कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की भागीदारी भी और अधिक सशक्त होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी शाह आलम ने कहा कि मोहम्मद आसिफ एक सक्रिय, ईमानदार और समाजसेवी व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा किसानों, मजदूरों और आम जनता के हित में आवाज बुलंद की है। संगठन को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं कि वे मुजफ्फरनगर जिले में किसान मजदूरों की समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे और संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर चैधरी शाह आलम ने कहा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा निरंतर जनहित और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। मोहम्मद आसिफ की नियुक्ति से संगठन की ताकत और जमीनी पहुंच और भी मजबूत होगी नवनियुक्त अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने विश्वास जताया कि वे संगठन की नीति और सिद्धांतों पर चलते हुए किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों की आवाज बनकर काम करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे संगठन के कार्यकर्ताओं में भी आसिफ की नियुक्ति को लेकर खुशी की लहर है। सभी ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में मुजफ्फरनगर जिले में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा यह नियुक्ति संगठन की मजबूती और विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।। इस मौके पर बघरा युवा ब्लॉक अध्यक्ष चैधरी शाहवेज व जाकिर भाई आदि मौजूद रहे।
चैदस पर भण्डारे का हुआ आयोजन
सिसौली। नवरात्रि की चैदश को कस्बा सिसौली स्थित माता दुर्गा मन्दिर पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। साल में चैत्र माह एवं आश्विन माह की चैदश पर माॅ दुर्गा मन्दिर पर मेले का आयोजन किया जाता है।
इस मेले मे कस्बावासियों सहित आसपास के लोग माॅ भगवती की पूजा अर्चना कर प्रसाद अर्पित करते हैं। इस अवसर पर भण्डारों का आयोजन भी होता है। आज मंदिर पर जयसिंह आलमपुरिया परिवार द्वारा भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें भारी संख्या मे श्रृद्धालुओं ने प्रसाद वितरित किया। मंदिर के सेवादार रामश्याम जी, दिनेश प्रभु, विनोद प्रभु आदि ने माॅ दुर्गा को प्रसाद अर्पित किया तथा जनकल्याण की कामना की।
प्रसाद वितरण के दौरान मुख्य रूप से चै.इन्द्रपाल सिंह, रालोद नेता राजीव बालियान एडवोकेट, पूर्व सभासद संजीव बालियान, सिद्धान्त बालियान,रक्षान्त बालियान एवं उनके परिजनों ने श्रृद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान मंदिर मे दर्शन करने वालों एवं भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रृद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड मौजूद रही।
व्यापार बंधु की बैठक में उठाई गई अनेकों समस्याएं
मुजफ्फरनगर। आई टी आई के सभागार में मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित व्यापार बंधु की बैठक सी डी ओ कमल किशोर कंडारकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जी एस टी से संबंधित, गुड़ मंडी से संबंधित, माप तौल, विद्युत सप्लाई, कुत्तों, बंदरों, मच्छरों आदि से संबंधित 20 से अधिक समस्याओं को उठाया गया । साथ ही एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम सी डी ओ साहब को सौंपा गया। जिसमें 21 सितंबर तक का जी एस टी रिटर्न सितंबर एक बार लेने की व 22 सितम्बर से जीएसटी की दरों में परिवर्तन होने के कारण अक्टूबर माह के साथ लेने की माँग की गई। साथ ही जिन वस्तुओं पर कर की दरें घटाई गई हैं, उन वस्तुओं का पुरानी दरों पर पेड़ किया हुआ, बचे स्टॉक का कर व्यापारियों को वापस दिलाने की मांग की गई।2500ध्से अधिक मूल्य के रेडीमेड वस्त्रों पर जीएसटी 12ःसे बढ़ाकर 18ःकर दी गई है, जिससे गरीब एवम् मध्यम स्तर की बिटिया की शादी में बनने वाला लहंगा आदि वस्त्र महंगे हो गए हैं,2500 की कैंपिंग को बढ़ाकर 10,000ध्करने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अजय सिंघल द्वारा स्थानीय समस्याओं में विद्युत सप्लाई में बाधाओं को दूर करने, मच्छर, बंदरों, कुत्तों के प्रकोप से निजात दिलाने, सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने, सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की गई। अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, संजय मित्तल, दिनेश बंसल, अनिल तायल, महेश चैहान, विश्व डीप गोयल बिट्टू आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा चैधरी टिकैत साहब की जन्म जयंती पर किया गोष्ठी का आयोजन
किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न से सम्मानित करें भारत सरकारः धर्मेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आज शाकुंतलम कॉलोनी आवास विकास में एक किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत जी की जन्म जयंती मनाई गई स किसान गोष्ठी की अध्यक्षता गठवाला खाप के चैधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक एवं संचालन शहजाद राव नगर अध्यक्ष द्वारा किया गया इस अवसर पर एक व्याख्यान माला के माध्यम से किसान मसीहा को याद किया इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रवक्ता चैधरी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि आज के दिन टिकैत सहाब ने इस पृथ्वी लोक पर जन्म लिया और कार्यक्रम एवं नीतियों के माध्यम से किसानों को एकजुट कर उनकी आवाज बनने का कार्य किया किसानों में चेतना का शंखनाद करने वाले चैधरी टिकैत को किसान वर्ग में चेतना लाने के लिए भारत सरकार किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न देने का कार्य करे बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि टिकैत सहाब ने सभी खाप को एकजुट कर उनके सहयोग से किसानों की समस्याओ को सभी सरकार को बताने का कार्य किया । किसानों के अंदर अपनी बात कहने का हौसला बना आज देश में बड़े किसान आंदोलन की जरूरत है जो नीति निर्धारण में हस्ताक्षेप रखता हो आज हम उन महान आत्मा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं गोष्ठी में मुख्य रूप से शहजाद राव, दुष्यंत मलिक,नौशाद मलिक, अरमान,शाहनूर अली अशोक कुमार सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया
राज्य महिला आयोग सदस्य 08 अक्टूबर को खतौली में सुनेंगी जन सुनवाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 08 अक्टूबर को जनपद के ब्लॉक तहसील स्तर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम एवं जनसुनवाई तथा भ्रमण का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। आयोग की संस्तुतियों के क्रम में पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरूष सहभागिता, महिलाओं, किशोरियों और बच्चों पर ध्यान केन्द्रित करते हुये जागरूकता अभियान, कार्यशालायें और आउटरीच कार्यक्रम, आंगनवाडी दौरा तथा पोषण पंचायत में कुपोषित महिलाओं, बच्चों के लिए पुष्टाहार विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना एवं पोषण अभियान के अंतर्गत चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं लाभ दिलाया जाना इत्यादि कार्यक्रम विकास खण्ड कार्यालय सभागार खतौली में आयोजित किये जायेंगे। साथ ही यदि जनपद की किसी भी पीडित महिलाध्बालिकाओं को कोई समस्या है, तो मा० सदस्य श्रीमती सपना कश्यप, उ०प्र० राज्य महिला आयोग के समक्ष दिनांक-08 अक्टूबर को पूर्वान्हः 11बजे स्थान तहसील खतौली, मुजफ्फरनगर के सभाकक्ष में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रख सकते है।
बारिश से मौसम हुआ खुशगवार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हल्की सी बरसात से मौसम खुशगवार हो गया। पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी का दंश झेल रहे शहरवासियों को दोपहर में हुई झमाझम बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन-चार दिनों से तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। गर्मी के कारण दोपहर के वक्त बाजार मे भी कम भीड रही। परन्तु आज अचानक आई इस बरसात ने मौसम को खुशगवार कर दिया। काफी देर तक हुई झमाझम बारिश से मौसम मे ठण्डक आ गई। बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए। ग्रामीणों का कहना है कि धीमे-धीमे होने वाले बरसात खेती के लिए बहुत फायदेमन्द होती है। इससे अच्छी-खासी सिंचाई हो जाती है। तथा डीजल का खर्चा भी बच जाता है। नागरिकों मे चर्चा है कि मौसम विभाग द्वारा भी अगले तीन चार दिन तक बरसात की आशंका व्यक्त की गई है।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।