जसवंतनगर। जसवंतनगर थाने में शनिवार को समाधान दिवस में एसएसपी और एडीएम ने समस्याएं सुनीं। लोगों ने कस्बे में लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। कुल 14 फरियादी समाधान दिवस में पहुंचे।

शनिवार को एसएसपी संजय वर्मा और एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए। कस्बे के सुरेश गुप्ता ने बाजार में भीषण जाम लगने की समस्या की शिकायत अधिकारियों के सामने रखी। उनका कहना था कि बड़ी-बड़ी स्कूल की बसों से रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने योजना बनाकर इस समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। ग्राम धनुआ के अंतर सिंह ने भूमि की पैमाइश करा कर विपक्षी की कब्जा हटवाने की मांग की। ग्राम जगसोरा के वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके नाम आवास आवंटित है। उनके प्लॉट पर विपक्षी कब्जा करना चाहते हैं।

नगरिया नाह के नरोत्तम तथा अन्य लोगों ने गांव में ही चक रोड खुलवाने की मांग की। मोहल्ला कोठी कैस्त की मीरा देवी ने शिकायत की कि उनकी पुत्रवधू आए दिन परेशान करती तथा उसके मायके वाले भी आकर गाली-गलौज करते हैं। ग्राम नगला नरिया के दिनेश कुमार ने मकान को जाने के लिए पुश्तैनी रास्ते पर व्यवधान उतपन्न करते हैं। गली गलौज करते हैं। ग्राम मलहुपुरा की मधु चौहान ने विपक्षियों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।

उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी मौजूद रहे। वहीं, इकदिल थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में नए थाना अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इसमें उन्होने फरियादियों की फरियाद को सुना। चार फरियादियों ने पहुंच कर भूमि से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एक शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *