उरई। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय परिसर से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए।
रैली को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सृष्टि, अनमोल, फिरदौस, अनंत समेत 10 बच्चों को सम्मानित किया गया। कहा कि सरकार जच्चा, बच्चा, गर्भवती, धात्री और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दे रही है। उनके लिए कई योजनाएं चला रही है। लाभार्थियों का इसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का सही से पोषण करें ताकि उनका विकास हो सके।
इस दौरान भाजपा की जिला मंत्री प्रीति बंसल, कमलेश राठौर, मोहम्मद शकील, शिवकुमारी आदि ने भी विचार रखे। संचालन कर रहे बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।