बेवर (मैनपुरी)। सोमवार को बेवर के गांव जजेड़ा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार आने पर डीएम आवास खाली कराने का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि वे डीएम आवास में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने महंगाई व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा सरकार को घेरा।

अखिलेश यादव जजेड़ा में एक निजी कार्यक्रम में सपा नेता रामशरण यादव के आवास पर पहुंचे थे। मैनपुरी के चौराहों पर भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाएं लगवाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा चौराहों पर कब्जा कर रही है, जिससे नेताजी, लोहिया, जेपी या अन्य किसी नेता व महापुरुष की प्रतिमाएं न लग सकें। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आने पर वे जिलाधिकारी आवास खाली करवाकर उसमें सभी महापुरुषों की मूर्तियां लगवा देंगे।

दरअसल दो दिन पहले ही पर्यटन मंत्री ने कहा था कि अगर अखिलेश यादव आग्रह करेंगे तो वे नेताजी की प्रतिमा भी लगवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने बिजली और महंगाई पर भी भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि जमाखोरों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई बढ़ाई जा रही है। मूलभूत सुविधाएं ध्वस्त हैं। लखनऊ में प्रसव के दौरान एंबुलेंस ने मिलने से बालिका की मौत पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। कहा प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। रालोद प्रमुख जयंती चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयास पर उन्होंने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान देती रहती है। इसके बाद वे घिरोर के नगला मंगली में अयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, रामनरायन बाथम, विधायक बृजेश कठेरिया, ओमशरण, रामशरण समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।

चुनाव अधिकारियों की चयन प्रक्रिया से मुख्य न्यायाधीश को बाहर करने के निर्णय पर भी सपा प्रमुख ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आयोग को बीजेपी आयोग बनाना चाहती है। यही कारण है कि लोकसभा उप चुनाव में मैनपुरी की जनता का वोट काटे जाने की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। छुट्टा गोवंशों की समस्या से भी निजात न दिलाने पर उन्होंने सरकार को अयोग्य ठहराया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्राम नगला मंगली में पहुंचकर शहीद बीएसएफ जवान अशोक यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। रविवार को बीएसएफ जवान अशोक यादव के पिता अनार सिंह का स्वर्गवास हो गया था। उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की। यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा को गरीब और किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि टमाटर और सिलिंडर के दाम से हर कोई परेशान है। हर मोर्चे पर भाजपा सरकार विफल हो गई है। इस दौरान पूर्व सैनिक सत्यदेव, अमर सिंह, प्रेम विलास, वीरेन्द्र सिंह, एमएलसी मुकुल यादव, मोना यादव, प्रधान पति शैलेंद्र सिंह, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *