यूपी के अमेठी में रविवार को पुलिस ने सराफा व्यवसायी से आभूषण लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया। मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पैर में गोली लगने से यह घायल हो गया। इसकी पहचान रामपुर गोसाई निवासी आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस ने आकाश के दो साथियों बिराज निवासी अंकित विश्वकर्मा और शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह को पकड़ लिया। इसके अलावा इनके लिए मुखबिरी करने वाले मोहनगंज निवासी साहबदीन को नहर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ मोहनगंज की चिनगाही मोड़ स्थित पुलिया के नीचे हुई। लूट की वारदात मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे धर्मे में दो दिसंबर को अंजाम दी गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि आभूषण लूट में शामिल युवक पुलिया के नीचे छिपे हैं। पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान आकाश घायल हुआ है। उसके दो साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने व्यवसायी की दिनचर्या पहचानकर घटना को अंजाम दिया। असलहा दिखाकर बैग छीना। इसमें मोबाइल, पायल, बिछिया और सात चाबियां थीं। आभूषण अलग कर बैग रास्ते में फेंक दिया। गिरोह से जुड़ी जानकारी साहबदीन साझा करता रहा। इसे बाद में पकड़कर उसके पास से धातु की पायल मिली। 

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, ओपो मोबाइल, दो पायल और चाबियों का गुच्छा बरामद किया गया है। तीनों अभियुक्तों का चालान कर अदालत भेज दिया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *