man murdered in khutar in shahjahanpur

युवक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के खुटार में बहन के कहीं चले जाने से नाराज गांव कुसुमा निवासी युवक ने बुधवार दोपहर करीब तीन बजे गांव के ही युवक पर सरेबाजार तमंचे से फायर कर दिया। निशाना चूक जाने से गोली साथ में चल रहे युवक के ममेरे भाई को लग गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

तिकुनियां चौराहे से सटा हुआ गांव कुसुमा है। यहां के एक व्यक्ति की विवाहिता बेटी ससुराल में अनबन के चलते काफी समय से मायके में रह रही थी। विवाहिता 26 नवंबर से गायब है। उसके भाई शिवम को गांव के ही अमरजीत भारती पर बहन को कहीं भेज देने का शक था। इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच की थी, लेकिन अब तक युवती का पता नहीं चल सका है।

पसलियों में लगी गोली 

बृहस्पतिवार शाम करीब तीन बजे अमरजीत अपने ममेरे भाई पीलीभीत के गजरौला निवासी धर्मेंद्र कुमार (20) के साथ तिकुनियां चौराहे पर अपना मोबाइल ठीक कराने आया था। इस बीच शिवम भी वहां आ गया और अमरजीत से गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। शिवम ने अमरजीत पर तमंचा ताना तो अमरजीत ने उसका हाथ पकड़ लिया। पकड़ से छूटते ही शिवम ने गोली चला दी, जो अमरजीत के साथ मौजूद धर्मेंद्र के पेट के ऊपर पसलियों में जा लगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *