
रेलवे ट्रैक पर मिली पल्लवी की लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगलवार सुबह झांसी स्थित चिरगांव में रायसैनिया मंदिर के पास रेलवे ट्रैक से दसवीं की छात्रा की लाश बरामद हुई। सोमवार शाम को वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन, वह न कोचिंग पहुंची न घर। छात्रा के पिता ने उसकी एक सहेली एवं उसके युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, किशोरी की लाश मिलने के बाद ही से ही उसकी सहेली एवं आरोपी युवक फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।