
महिला क्राइम (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एटीएस में तैनात एक सिपाही शादी का झांसा देकर फिरोजाबाद की युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। उसने युवती की अश्लील फोटो, वीडियो भी बना ली। शादी की बात करने पर आर्य समाज मंदिर में शादी तो कर ली लेकिन बातचीत करना बंद कर दिया और दूरी बना ली। अब दहेज में 30 लाख रुपये की मांग कर रहा है। न देने पर निजी फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
घटना फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी युवती की मुलाकात दो वर्ष पूर्व लखनऊ एटीएस में कांस्टेबल के पद पर तैनात पुष्पेंद्र सिंह निवासी गांव साथनी, थाना इगलास, अलीगढ़ से हुई। सिपाही से उसकी मुलाकात सहेली की शादी में हुई थी। जान पहचान के बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। कुछ ही समय में दोनों में दोस्ती हो गई। यह जल्द ही प्यार में बदल गई।
यह भी पढ़ेंः- Agra : तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला- मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा
