
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सांड पर अटपटा बयान देकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को आए हुए अभी सात वर्ष हुए हैं। जबकि सांड की उम्र 15-20 वर्ष की है। आवारा सांड पहले की सरकारों की देन है। कहा कि पहले की सरकारों के पाप हम लोग धो रहे हैं।
सांड पर इस तरह का अटपटा बयान देकर मंत्री चर्चा में हैं। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इसे अखिलेश यादव पर पलटवार मान रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय में अखिलेश यादव ने सांड को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ेंः- पेचकस से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग
चाहे वह बनारस में सांड पर सवार युवक का वीडियो वायरल होने का मामला हो या फिर राजनीतिक रैलियों में आवारा पशु पहुंचने का। अखिलेश यादव अक्सर इस पर कमेंट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि, ‘लायन सफारी नहीं संभाल पा रहे तो कम से कम सांड सफारी बनाकर इन्हें संभाल लो’। मंत्री के बयान को अखिलेश पर पलटवार से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- वृंदावन पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव: बोले- केंद्र में जुमले वाली सरकार, आज अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई है
दरअसल, प्रदेश के दुग्ध व पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार की शाम आगरा के शाहदरा पहुंचे थे। यहां भाजपा नेता पृथ्वीराज लोधी के भाई के निधन पर वह परिवार से मिले। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अटपटा बयान देकर चर्चा में आ गए।