
{“_id”:”68fd9cc6bcc257ef550cc80c”,”slug”:”video-saikal-ral-nakal-lkhanauu-ma-lga-ka-fata-idaya-oura-parayavaranae-sarakashhanae-ka-parata-kaya-gaya-jaganprka-2025-10-26″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”साइकिल रैली निकाल लखनऊ में लोगों को फिट इंडिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह गोमती नगर विस्तार के G-20 रोड पर सीमांत मुख्यालय की ओर से ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एसएसबी की मेजबानी में 10 किलोमीटर तक हुई। इस अवसर पर डीआईजी राजेश ठाकुर ने कहा कि रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साइकिल रैली में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। इसमें एसएसबी के जवानों के अलावा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल रहीं।