young man accused of abducting teenager and physically abusing him In Agra police looking for him

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में दूसरे समुदाय का युवक 15 वर्षीय किशोरी को अगवा करके लखनऊ ले गया। रेलवे और बस स्टैंड पर 6 दिन तक घुमाता रहा। एक बस परिचालक ने लखनऊ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर परिजन पहुंचे। बेटी को घर लेकर आए। मामले में थाना जगदीशपुरा में अगवा करके शारीरिक शोषण करने की तहरीर दी गई। पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित किशोरी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। कक्षा 7 में पढ़ती है। 12 अगस्त की सुबह बाजार गई थी, नहीं लौटी। परिजन खोजबीन करते रहे। 18 अगस्त को लखनऊ के सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने परिजन को फोन किया। इस पर वो उसे घर लेकर आए। किशोरी ने बताया कि 12 अगस्त को अमरपुरा निवासी जावेद उसे ई-रिक्शा में बैठाकर ले गया। कुछ सुंघाकर बेसुध कर दिया। वहां से एक गांव में ले गया। 

यह भी पढ़ेंः- Firozabad News: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी स्कॉर्पियो, डूबने लगे दो लोग; एक बाहर निकल पाया जबकि दूसरा लापता

इसके बाद बस से लखनऊ ले गया। बस स्टैंड पर रखा। यातनाएं देकर शारीरिक शोषण करता रहा। लखनऊ में जावेद बस में बैठा था। बस के परिचालक को शक होने पर उसने पूछताछ की तो जावेद घबरा गया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया आरोपी जावेद के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *