
सीसीटीवी मेें कैद चोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें बराती नाच रहे हैं और इस बीच शातिर ने एक बराती की जेब से बड़ी ही सफाई के साथ 26 हजार रुपये निकाल लिए।
थाना ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड स्थित तोरा चौकी क्षेत्र के एक मैरिज होम में 10 दिसंबर को बरात आई थी। बरात में बैंड बाजों की धुन पर जब बराती नाच रहे थे, उसी दौरान शातिर चोर भीड़ में अंदर घुस आया। चोर ने बड़ी ही सफाई से एक बराती की जेब में हाथ डालकर 26 हजार रुपये निकाल लिए। इस बात की पीड़ित को खबर तक नहीं लगी। बाद में उसने जेब देखी तो होश उड़ गए।
इसके बाद सीसीटीवी के फुटेज देखे गए, जिसमें शातिर कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उसने किस तरह महज 26 सेकंड में इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में थाना ताजगंज में शिकायत दी गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
