Fire started coming out of the pot during worship in Shiva temple Kasganj

कटरेश्वर मंदिर में रखे लोटे से निकलती आग की लपटें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरोंजी के कटरा बाजार स्थित शिव मंदिर में जो कुछ भी हुआ, लोगों को उस पर यकीन नहीं हो रहा है। मंदिर में भक्तों की भीड़ भोलेबाबा का पूजन कर रही थी, इसी दौरान वहां रखे एक लोटे से आग की लपटें निकलने लगीं। ये देख मंदिर में मौजूद लोग हैरान थे। खाली लोटे से आग की लपटें निकलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। करीब आधा घंटे बाद ये आग शांत हुई। 

कटरेश्वर महादेव मंदिर का है मामला

तीर्थनगरी सोरोंजी के कटरा बाजार स्थित कटरेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय श्रद्धालु अचंभित रह गए। जब मंदिर में कोने में रखे एक लोटे से अचानक अग्नि प्रज्वलित होने लगी। यह बात सुबह दस बजे की है। यह नजारा देखकर जब श्रद्धालु लोटे के समीप पहुंचे तो वह खाली था। उसमें कुछ भी नहीं था। 

लगने लगे हर-हर महादेव के जयकारे

कुछ श्रद्धालु इसे भोले का चमत्कार मानते हुए हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। बड़ी संख्या में लोग यह दृश्य देखने मंदिर में पहुंच गए। श्रद्धालु अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि लोटे में पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन अग्नि नहीं बुझी। आधे घंटे बाद स्वतः ही लोटे से आग की लपटें निकलना बंद हो गईं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *