Sleeping old woman murdered by crushing her with a brick in Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर में हत्या।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


सिद्धार्थनगर जिले में कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार रात झोपड़ी में सो रही वृद्ध महिला की सिर पर ईंट से प्रहार करने से मौत हो गई। मृतका के बेटी ने भाई पर ही हमला करने का आरोप लगाया है। बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी रामरती (65) की शादी नेपाल के सोनबरसा निवासी बाढू से हुई थी। रामरती का कोई भाई-बहन न होन से उन्हें पिता की भूमि और मकान मिला था। रामरती के दो बेटे परिवार के साथ पिता बाढू के साथ नेपाल में रहते हैं। बेटी हेमंता की शादी हो चुकी है, वह सीमा से सटे तौलिहवा में रह रही है। जबकि रामरती मायके में ही बड़े बेटे राधेश्याम (45) के साथ रहती थी।

राधेश्याम की पत्नी की 20 वर्ष पहले ही मौत हो गई थी इसलिए मां-बेटे साथ में ही रामनगर में रहते हैं। रविवार सुबह रामरती घर से 20 मीटर दूरी पर स्थित झोपड़ी में मृत हाल में मिली। उसके आसपास खून पसरा हुआ था और सिर पर कई गहरे जख्म के निशान थे। खून से सना हुआ ईंट पड़ा हुआ था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *