Dead bodies of constable couple found in Ghaziabad Loni

सिपाही दंपती के शव मिलने के बाद गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के लोनी की आकाश विहार कॉलोनी में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे सिपाही दंपती के शव फ्लैट के कमरे में मिले। पुलिस को रामपुर में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही राजेश (26) का शव फंदे से लटकता मिला, जबिक मेरठ में तैनात सीआरपीएफ की सिपाही उसकी पत्नी मीनाक्षी (35) का शव बिस्तर पर पड़ा था। 

मीनाक्षी के मुंह से झाग निकल रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि फंदा लगाने से पहले राजेश ने चिल्लाकर कहा था कि मीनाक्षी ने जहर खा लिया है। माना जा रहा है कि पहले मीनाक्षी ने जान दी। उसकी मौत के बाद राजेश ने खुदकुशी कर ली।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से इतनी जानकारी जरूर मिली है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन बाद में यह निपट गया था।

राजेश मूल रूप से बागपत के बरनावा के निवासी थे और मीनाक्षी मुजफ्फरनगर के शाहपुर की। दोनों ने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। दो दिन पहले ही फ्लैट में रहने के लिए आए थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *