फतेहपुर जिले में सिर काटकर युवक की हत्या का 48 घंटे में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। युवक को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद घर से करीब आधा किलोमीटर दूर शव को बोरे में भरकर साइकिल से जंगल में फेंक आए थे। जंगल में कुल्हाड़ी से गला काटकर अलग कर दिया था। हत्यारोपी मृतक के रिश्ते में चचेरा बहनोई व उसका पिता है।