अटल एकता पार्क में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर केयर सेंटर बने हुए एक साल बीत चुके हैं। इस सेंटर में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए कैरम, शतरंज, लूडो आदि खेलों का इंतजाम है। साथ ही चिकित्सीय परीक्षण के लिए भी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। मगर सप्ताह में अधिकतर दिन डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते हैं। बुजुर्गों ने 150 रुपये पंजीकरण शुल्क को नि:शुल्क करने की मांग की है। साथ ही डॉक्टरों के बैठने के समय को एक से बढ़ाकर दो घंटे करने की मांग की है।