स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कंप्यूटर आधारित सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) 2026 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। परीक्षा 11 से 31 मई के बीच प्रस्तावित है। आवेदन 30 जनवरी तक किए जा सकते हैं। वहीं विशेषज्ञों की सलाह है कि स्मार्ट तरीके से तैयारी कर इस परीक्षा में मेरिट पाया जा सकता है।
इस बार सीयूईटी-यूजी के जनरल टेस्ट (डोमेन) में 23 विषय शामिल किए गए हैं। हटाए गए विषयों के अभ्यर्थियों को सामान्य योग्यता परीक्षण पर अधिक ध्यान देना होगा। रजित ने बताया कि रीजनिंग, मात्रात्मक योग्यता (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) और सामान्य अध्ययन की नियमित प्रैक्टिस से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
गलत उत्तर पर कटेंगे अंक
सीयूईटी-यूजी के प्रत्येक पेपर में 50 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में सही उत्तर पर 5 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। 250 अंकों का पेपर होगा।
विशेषज्ञों ने बताए सफलता के तरीके
छात्र-छात्राओं को तैयारी कराने वाले रजित गुप्ता ने बताया कि 12वीं के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को गहराई से पढ़ना होगा। समय प्रबंधन के लिए छात्रों को रोजाना मॉक टेस्ट देना चाहिए। इससे प्रश्न हल करने की गति भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि अक्सर बच्चों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने की आदत नहीं होती है। ऐसे में यह एक चुनौती हो जाती है। तैयारी कराने वाले कमल वर्मा ने बताया कि छात्रों को रोजाना पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। व्याकरण और शब्दावली पर पकड़ मजबूत करनी चाहिए और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना चाहिए। नियमित रिवीजन और आत्म मूल्यांकन जरूरी है।
