सुना है क्या में आज पढ़िए यूपी के एक ऐसे साहब का किस्सा जो कि मीठी गोली देने के लिए मशहूर हो गए हैं। अब तो उनके मातहत कहने लगे हैं कि इनसे कोई काम की उम्मीद मत रखें। वहीं, माननीय और विभाग के नौकरशाह की गलाकाट स्पर्धा भी चर्चा में है। एक अन्य किस्से में बात उस विभाग की जहां पर प्यार करने वालों की तलाश की जा रही है। पढ़ें – आज के किस्से:
साहब देते हैं सिर्फ मीठी गोली
प्रदेश के पढ़ाई लिखाई वाले विभाग में एक बड़े साहब की मीठी गोली चर्चा में है। साहब जब कार्यालय में बैठते हैं तो नेताओं की तरह उनसे मिलने वालों की लंबी कतार लगती है। इसमें वे सभी को कुछ न कुछ आश्वासन देते हैं लेकिन काम कभी किसी का नहीं होता है। इसकी चर्चा अब उनके जानने वालों के साथ ही विभाग के भी अधिकारियों के बीच तेज है। एक मामले में उनके मातहत ने जब उनसे सिफारिश करने का सुझाव दिया तो दूसरे ने तपाक से कहा कि साहब तो सिर्फ मीठी गोली ही देते हैं। उनसे काम की उम्मीद मत ही करिए।
जो मिले, वही बहुत
कारखाने वाले एक विभाग में इन दिनों तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। माननीय और दो नौकरशाह के बीच इस बात की गलाकाट होड़ है कि कौन किस पर भारी है। भले ही सामने आने पर दोनों एकदूसरे को कमान की तरह झुककर सलाम करते हैं लेकिन पीठ पीछे एकदूसरे की काट करने में कसर नहीं छोड़ते। अंदरखाने चर्चा है कि छोटा हो या बड़ा कोई मौका हाथ से छोड़ने का जोखिम दोनों ही पालों में कोई नहीं लेना चाहता।
प्यार करने वालों की तलाश
सेहत महकमे में इन दिनों प्यार करने वालों की तलाश शुरू हो गई है। एक चिकित्सा विश्विद्यालय में मचे बवाल के बाद प्रेमी-प्रेमिका पर निगाह रखी जा रही है। कुछ लोग बाकायदा इसकी सूची तैयार करने में लगे हैं। खासतौर से इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि यह प्यार विश्वविद्यालय में हुए बवाल की तरह न हो।
आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी या समाचार हो तो 8859108085 पर व्हाट्सएप करें।
