ईंटों (जालौन)-
गोहन थाना की ईंटो चौकी क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में अलम का जुलूस निकाला गया! जिसमे ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रसूलपुर कुतुबपुर रमानीपुर आदि ग्रामों के लोग मौजूद रहे! मोहर्रम के दौरान अलम का जुलूस शोक के प्रतीक के रूप में निकाला जाता है! मोहर्रम में हसन और हुसैन की याद में ताज़िए निकाले जाते हैं! ताजियों के पहले अलम का जुलूस निकाला जाता है! जुलूस के दौरान थाना गोहन एवं ईंटो चौकी पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए! सुरक्षा में थाना अध्यक्ष गोहन सतीश कुमार चौकी इंचार्ज ईंटो रामवीर सिंह एस आई राघवेन्द्र सिंह कांस्टेबल सोनू लालचंद्र राजू उमेश रवि दीपक अरुण धीरेन्द्र आदि जवान मौजूद रहे! इस मौके पर ताजियेदार एवं ग्रामवासी मौजूद रहे!
